बीकानेर : वास्तु शास्त्र में पेड़-पौधों को लेकर कई नियम बताए गए हैं. वास्तु के हिसाब से घर में लगे पेड़-पौधे सकारात्मक ऊर्जा के साथ सुख-समृद्धि लाते हैं. हरे-भरे पौधे जितने सुंदर और सुगंध वाले होते हैं तो मन में सुकून के साथ शांति मिलती है. ऐसे ही वास्तु में कुछ फूलों वाले पौधों का जिक्र किया गया है. माना जाता है कि इन्हें घर में लगाने से वातावरण शुद्ध होने के साथ घर में रहने वाले लोगों की तरक्की पर अच्छा प्रभाव पड़ता है. इसके साथ ही मां लक्ष्मी की कृपा हमेशा बनी रहती है. आइए जानते हैं वास्तुविद राजेश व्यास से कि किन फूल वाले पौधों को घर में लगाने से सुख-समृद्धि आती है.
पारिजात : पारिजात को हरसिंगार नाम से भी जानते हैं. इसे घर में लगाने से शारीरिक, मानसिक तनाव से निजात मिलती है. इसके साथ ही धन की प्राप्ति होने के साथ आय के नए स्त्रोत खुलते हैं. जिस घर में यह पौधा लगा होता है वहां रहने वाले लोगों को दीर्घायु प्राप्त होती है और उन्हें कई पापों से मुक्ति मिलती है. हरसिंगार या पारिजात के पौधे को घर के उत्तर या पूर्व दिशा में लगाना चाहिए.
पढ़ें. कर्ज से छुटकारा पाने के लिए अपनाएं ये खास उपाय
चंपा का पौधा : चंपा का पौधा वास्तु की दृष्टि से सौभाग्य का प्रतीक माना जाता है. इसे घर में लगाने से हर तरह के दुखों से छुटकारा मिल जाता है. आमतौर पर इसके फूल तोड़ने पर दूध जैसा तरल पदार्थ निकलता है. ऐसे में कई लोगों का मानना है कि इसे घर में नहीं लगाना चाहिए, लेकिन इसके खुशबूदार फूल सकारात्मक ऊर्जा छोड़ते हैं. इसे लगाना शुभ है. इस पौधे को उत्तर पश्चिम दिशा में लगाना शुभ है.
चमेली : चमेली का पौधा घर में लगाने से सकारात्मक ऊर्जा घर आती है, जिससे सुख-शांति और तरक्की बनी रहती है. इसके साथ ही यह परिवार के बीच के मनमुटाव को भी कम करता है.