हैदराबाद: कॉमेडियन-एक्टर सुनील पाल का पता लगा लिया गया है. वह एक शो के लिए मुंबई से बाहर जाने के बाद कई घंटों तक लापता हो गए थे. उनसे कॉन्टैक्ट न होने पाने के कारण उनकी पत्नी ने 3 दिसंबर को सांताक्रूज पुलिस स्टेशन में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई. कुछ घंटों बाद सुनील पाल को सुरक्षित मिल गए. 4 दिसंबर यानी आज मुंबई लौटने की तैयारी है. इस दौरान पता चला है कि कॉमेडी एक्टर गायब नहीं हुए थे बल्कि उनका अपहरण किया गया था.
बीते मंगलवार (3 दिसंबर ) को सुनील पाल के लापता होने की खबर ने फैंस के बीच हड़कंप मचा दिया. गुमशुदगी की रिपोर्ट के कुछ घंटों बाद सुनील ने अपने फैमिली से कॉन्टैक्ट किया और बताया कि वह घर वापस आ रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कॉमेडियन ने मंगलवार देर शाम अपने परिवार से कॉन्टैक्ट किया था. उनकी बात पुलिस से भी हो गई है. सुनील पाल के घर लौटने के बाद मुंबई पुलिस उनसे पूछताछ करेगी.
बीते मंगलवार (3 दिसंबर ) को सुनील पाल के लापता होने की खबर ने फैंस के बीच हड़कंप मचा दिया. गुमशुदगी की रिपोर्ट के कुछ घंटों बाद सुनील ने अपने फैमिली से कॉन्टैक्ट किया और बताया कि वह घर वापस आ रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कॉमेडियन ने मंगलवार देर शाम 0अपने परिवार से संपर्क किया था. उनकी बात पुलिस से भी हो गई है.
पैपराजी विरल भयानी के अनुसार, सुनील पाल की पत्नी सरिता से विरल की टीम ने कॉन्टैक्ट किया, जिन्होंने उन्हें एक मैसेज के जरिए इसके बारे में अपडेट दिया. उन्होंने उन्हें मैसेज के जरिए बताया, मैंने सुनील जी से बात की है. उन्होंने पुलिस से भी बात की है.
Comedian Sunil Pal has gone missing after attending a show outside Mumbai. His wife, unable to reach him, filed a missing person report at the Santacruz police station. Sunil was expected to return home today, but he hasn't, and his phone remains unreachable. The police are… pic.twitter.com/qdr6tFQWtq
— IANS (@ians_india) December 3, 2024
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह बताया गया था कि, सुनील पाल एक शो के लिए मुंबई से बाहर गए थे और 3 दिसंबर को वापस घर लौटने वाले थे. लेकिन, जब वह वापस नहीं लौटे, तो उनकी पत्नी चिंतित हो गईं और उन्हें मोबाइल पर कॉल करने की कोशिश की. पहले तो उनका पहुंच से बाहर बता रहा था, लेकिन कुछ समय बाद बंद हो गया. उनसे संपर्क न कर पाने के कारण सरिता ने सांताक्रूज पुलिस स्टेशन में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी.