ETV Bharat / state

बांसवाड़ा में युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, नदी किनारे मिला शव - YOUNG MAN DIES IN BANSWARA

राजस्थान के बांसवाड़ा में संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत. मामले की जांच में जुटी पुलिस.

YOUTH SUSPICIOUS DEATH CASE
युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत (ETV BHARAT Banswara)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 4, 2024, 9:55 AM IST

बांसवाड़ा : कोतवाली थाना क्षेत्र के निचला घंटाला गांव में एक 22 वर्षीय युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया. ग्रामीणों ने सबसे पहले सुबह करीब 6:30 बजे डेड बॉडी देखी. इसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस को इसकी सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए महात्मा गांधी अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया. कोतवाली थाने के सब इंस्पेक्टर गंगाराम ने बताया कि अभी तक परिजनों की ओर से थाने में रिपोर्ट नहीं दी गई है. जैसे ही रिपोर्ट दी जाएगी, उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. डेडबॉडी को फिलहाल अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है. उन्होंने बताया कि मृतक की शिनाख्त 22 वर्षीय अजय पुत्र हकरु के रूप में हुई है.

ग्रामीणों ने बताया कि युवक मंगलवार शाम 7 बजे अपने जीजा के साथ घर से निकला था. गांव में प्रवेश के समय एक पुलिया है, जहां से नदी गुजरती है. गांव के ज्यादातर लोग दूध के कारोबार से जुड़े हैं. बुधवार को जब सुबह 6:30 बजे कुछ युवक दूध लेकर गांव से निकले तो उन्होंने नदी के पास एक बाइक पड़ी देखी. ऐसे में युवक वाहन रोक बाइक के पास गए, तो पता चला कि नदी किनारे कोई पड़ा है. इसके बाद इसकी सूचना ग्रामीणों को दी. कुछ ही समय में लोग वहां एकत्रित हो गए.

इसे भी पढ़ें - रोजगार की तलाश में घर से निकले युवक की संदिग्ध मौत, मामले की जांच में जुटी पुलिस

सब इंस्पेक्टर गंगाराम ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज न होने के कारण फिलहाल शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखा गया है. रिपोर्ट के बाद शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया जाएगा.

बांसवाड़ा : कोतवाली थाना क्षेत्र के निचला घंटाला गांव में एक 22 वर्षीय युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया. ग्रामीणों ने सबसे पहले सुबह करीब 6:30 बजे डेड बॉडी देखी. इसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस को इसकी सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए महात्मा गांधी अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया. कोतवाली थाने के सब इंस्पेक्टर गंगाराम ने बताया कि अभी तक परिजनों की ओर से थाने में रिपोर्ट नहीं दी गई है. जैसे ही रिपोर्ट दी जाएगी, उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. डेडबॉडी को फिलहाल अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है. उन्होंने बताया कि मृतक की शिनाख्त 22 वर्षीय अजय पुत्र हकरु के रूप में हुई है.

ग्रामीणों ने बताया कि युवक मंगलवार शाम 7 बजे अपने जीजा के साथ घर से निकला था. गांव में प्रवेश के समय एक पुलिया है, जहां से नदी गुजरती है. गांव के ज्यादातर लोग दूध के कारोबार से जुड़े हैं. बुधवार को जब सुबह 6:30 बजे कुछ युवक दूध लेकर गांव से निकले तो उन्होंने नदी के पास एक बाइक पड़ी देखी. ऐसे में युवक वाहन रोक बाइक के पास गए, तो पता चला कि नदी किनारे कोई पड़ा है. इसके बाद इसकी सूचना ग्रामीणों को दी. कुछ ही समय में लोग वहां एकत्रित हो गए.

इसे भी पढ़ें - रोजगार की तलाश में घर से निकले युवक की संदिग्ध मौत, मामले की जांच में जुटी पुलिस

सब इंस्पेक्टर गंगाराम ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज न होने के कारण फिलहाल शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखा गया है. रिपोर्ट के बाद शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.