हैदराबाद: अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना स्टारर मोस्ट अवेटेड फिल्म 'पुष्पा 2 द रूल' कल यानि 5 दिसंबर को रिलीज के लिए तैयार है. देश और दुनियाभर में 'पुष्पा 2 द रूल' को लेकर तगड़ा क्रेज है. अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना के फैंस को फिल्म का इंतजार नहीं हो रहा है. दूसरी तरफ 'पुष्पा 2 द रूल' एडवांस में बुकिंग में ताबड़तोड़ कमाई कर रही है, जिससे दर्शक फिल्म के प्रति आकर्षित हो रहे हैं. 'पुष्पा 2 द रूल' अब पैन इंडिया नहीं बल्कि पैन वर्ल्ड फिल्म बन गई है. अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा 2 द रूल' से पहले पुष्पा द राइज हिंदी में भी रिलीज हुई थी, जिसके बाद से अल्लू अर्जुन को हिंदी पट्टी में भी देखा जा रहा है. अब फिल्म ट्रेड एक्सपर्ट ने 'पुष्पा 2 द रूल' की हिंदी ओपनिंग की कमाई अनुमान लगाया है. ट्रेड रिपोर्ट्स के मुताबिक, 'पुष्पा 2 द रूल' हिंदी पट्टी में ओपनिंग डे पर सारे रिकॉर्ड तोड़ने जा रही है.
#Pushpa2TheRule creates history at the Rajhans Cinemas ❤🔥
— Pushpa (@PushpaMovie) December 3, 2024
Registers highest advance sales at the leading cinemas chain with 33K+ tickets sold and still going strong 💥💥#RecordsRapaRapAA #Pushpa2TheRuleOnDec5th pic.twitter.com/sCzHQr5hAs
हिंदी में बिक गए इतने टिकट
बता दें, मंगलवार रात तक 'पुष्पा 2 द रूल' ने नेशनल मल्टीप्लेक्स चेन्स में हिंदी में 2 लाख 45 हजार से ज्यादा टिकट सेल कर दिए हैं. वहीं, आज बुधवार को 'पुष्पा 2 द रूल' की ए़डवांस बुकिंग में और भी ज्यादा तेजी आएगी. उम्मीद की जा रही है कि 'पुष्पा 2 द रूल' रिलीज से पहले नेशनल चेन्स में हिंदी में करीब 4 लाख से ज्यादा टिकट सेल कर देगी. आपको बता दें, हिंदी पट्टी में घरेलू बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म स्त्री 2 है, जिसने नेशनल चेन्स 3 लाख 92 हजार टिकट एडवांस बुकिंग में सेल की थी. शायद आपको याद हो मौजूदा साल में रिलीज हुई स्त्री 2 ने 55 करोड़ रुपये से ओपनिंग की थी.
#Pushpa2TheRule crosses the 100 CRORES mark with advance bookings 💥💥💥
— Pushpa (@PushpaMovie) December 3, 2024
THE BIGGEST INDIAN FILM is on a record breaking spree ❤🔥#RecordsRapaRapAA 🔥🔥#Pushpa2TheRuleOnDec5th pic.twitter.com/vTBhiy18oB
50 करोड़ रुपये से ज्यादा ओपनिंग वाली फिल्में
केजीएफ 2, एनिमल, जवान और पठान के एडवांस बुकिंग में 4 लाख या उससे ज्यादा टिकट सेल की थी. ऐसे में कहना गलत नहीं होगा कि 'पुष्पा 2 द रूल' 50 करोड़ रुपये से ज्यादा से ओपनिंग लेगी. बता दें, सैकनिल्क के अनुसार, मंगलवार तक 'पुष्पा 2 द रूल' ने एडवांस बुकिंग में ग्रॉस कलेक्शन 24 करोड़ रुपये हो चुका है. बता दें बिहार, बंगाल, उड़ीसा और गुजरात में जवान ने जबरदस्त कमाई की थी, यहां 'पुष्पा 2 द रूल' बड़ा कलेक्शन तो नहीं लेकिन बराबर की कमाई की उम्मीद लगाई जा सकती है. बता दें, 'पुष्पा 2 द रूल' अगर लोगों को भा गई तो फिल्म 60 से 65 करोड़ रुपये से ज्यादा से ओपनिंग कर सकती है.
'Andharu garvinche cinema avtundi #Pushpa2TheRule ✨' - Icon Star @alluarjun 💥
— Mythri Movie Makers (@MythriOfficial) December 3, 2024
The BIGGEST INDIAN FILM #Pushpa2TheRule in cinemas from December 5th ❤🔥
Book your tickets now!#Pushpa2TheRuleOnDec5th
Icon Star @alluarjun @iamRashmika @aryasukku #FahadhFaasil @ThisIsDSP… pic.twitter.com/vWZqIMmgDv
हिंदी में बिग ओपनिंग फिल्में
बता दें, हिंदी में सबसे बड़ी ओपनिंग करने वाली शाहरुख खान की फिल्म जवान है, जिसने 65.5 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था.
1. जवान- 65.5 करोड़ रुपये
2. स्त्री 2- 55.40 करोड़ रुपये
3. पठान- 55 करोड़ रुपये
4. एनिमल- 54.75 करोड़ रुपये
5 केजीएफ 2- 53.95 करोड़ रुपये
अब देखना होगा कि अल्लू अर्जुन हिंदी में रिलीज हो रही अपनी दूसरी फिल्म पुष्पा 2 से यह रिकॉर्ड अपने नाम करते हैं या नहीं.
ये भी पढे़ं : |