अलवर.जिले की भिवाड़ी थाना पुलिस ने मवेशी तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया. पुलिस ने मौके से चार तस्करों को गिरफ्तार किया है. साथ ही तस्करों के पास से पुलिस ने एक वाहन जब्त किया है, जिसे मवेशियों की तस्करी के लिए इस्तेमाल किया जा रहा था. पुलिस की ओर से बताया गया कि मौके से सात मवेशियों को मुक्त करवाया गया है, जिन्हें बाद में गौशाला भेज दिया गया.
भिवाड़ी के खुशखेड़ा थाना अधिकारी वीरेंद्र यादव ने बताया कि बुधवार अलसुबह करीब 3 बजे उन्हें मवेशी तस्करों को पकड़ने की सूचना मिली, जिसके बाद वो होंडा चौक पहुंचे. वहां कुछ लोगों ने चार तस्करों और एक गाड़ी में भरे मवेशियों को पकड़ रखा था. वहीं, गाड़ी भगाने के दौरान जख्मी तस्करों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां तीन को प्राथमिक उपचार के बाद छोड़ दिया गया तो वहीं, एक की हालत गंभीर होने पर उसे उपचार के लिए अलवर रेफर कर दिया गया.