राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भिवाड़ी पुलिस की बड़ी कार्रवाई, चार मवेशी तस्करों को दबोचा - Cattle Smuggling Case - CATTLE SMUGGLING CASE

Big action by Bhiwadi police, अलवर की भिवाड़ी थाना पुलिस ने मवेशी तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया. पुलिस ने मौके से चार तस्करों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से सात मवेशियों को मुक्त कराया गया है.

Big action by Bhiwadi police
Big action by Bhiwadi police

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Mar 27, 2024, 9:47 AM IST

चार मवेशी तस्करों को दबोचा

अलवर.जिले की भिवाड़ी थाना पुलिस ने मवेशी तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया. पुलिस ने मौके से चार तस्करों को गिरफ्तार किया है. साथ ही तस्करों के पास से पुलिस ने एक वाहन जब्त किया है, जिसे मवेशियों की तस्करी के लिए इस्तेमाल किया जा रहा था. पुलिस की ओर से बताया गया कि मौके से सात मवेशियों को मुक्त करवाया गया है, जिन्हें बाद में गौशाला भेज दिया गया.

भिवाड़ी के खुशखेड़ा थाना अधिकारी वीरेंद्र यादव ने बताया कि बुधवार अलसुबह करीब 3 बजे उन्हें मवेशी तस्करों को पकड़ने की सूचना मिली, जिसके बाद वो होंडा चौक पहुंचे. वहां कुछ लोगों ने चार तस्करों और एक गाड़ी में भरे मवेशियों को पकड़ रखा था. वहीं, गाड़ी भगाने के दौरान जख्मी तस्करों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां तीन को प्राथमिक उपचार के बाद छोड़ दिया गया तो वहीं, एक की हालत गंभीर होने पर उसे उपचार के लिए अलवर रेफर कर दिया गया.

इसे भी पढ़ें -मेवात में चला पुलिस का सर्च ऑपरेशन, छह गौ तस्कर दबोचे

थाना अधिकारी ने बताया कि चारों तस्करों की शिनाख्त आरिफ, गफ्फार, सलीम और हबीब हरियाणा के नूह निवासी के रूप में हुई है. साथ ही मवेशियों की तस्करी में इस्तेमाल किए जा रहे वाहन को भी पुलिस ने जब्त कर लिया है. फिलहाल मामला दर्ज कर जांच की जा रही है. आगे जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने आगे बताया कि ग्रामीणों द्वारा तस्करों की पिटाई करने की भी बातें सामने आई हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details