रोहतक:हरियाणा विधानसभा चुनावों में चुनाव-प्रचार से दूर कुमारी शैलजा की नाराजगी पर पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा की प्रतिक्रिया सामने आई है. दरअसल, हुड्डा ने शैलजा की नाराजगी को से इंकार किया है. उन्होंने कहा कि कुमारी सैलजा, कांग्रेस की वरिष्ठ नेता हैं. किसी भी प्रकार की कोई नाराजगी नहीं है. गौरतलब है कि कुमारी शैलजा ने हरियाणा विधानसभा चुनाव के प्रचार से दूरी बना रखी है. ऐसी चर्चाएं हैं कि विधानसभा चुनाव के लिए हुए कांग्रेस पार्टी के टिकट वितरण से वे नाराज चल रही हैं. इसी वजह से पिछले कई दिनों से वे चुनाव प्रचार में सक्रिय नहीं हैं. जबकि उनका नाम पार्टी के स्टार प्रचारकों की सूची में भी शामिल है. इसी पर अब हुड्डा की प्रतिक्रिया आई है.
हरियाणा में प्रचार करेंगे कांग्रेस दिग्गज: वहीं, भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने विधानसभा चुनाव के बाद हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनने का दावा किया. उन्होंने कहा कि सरकार बनने पर जनविरोधी पोर्टल बंद किए जाएंगे. एक सवाल के जवाब में उन्होंने बताया कि आने वाले दिनों में कांग्रेस नेता राहुल गांधी व प्रियंका गांधी, हरियाणा में चुनाव प्रचार के लिए आएंगे. राहुल गांधी फिलहाल जम्मू कश्मीर चुनाव प्रचार में सक्रिय हैं.
प्रदेश सरकार पर हुड्डा का निशाना: हुड्डा ने संकल्प पत्र में घोषित नशा मुक्त हरियाणा के तहत शराबबंदी की बात से तो इंकार किया. लेकिन कहा कि कांग्रेस की सरकार बनी तो हरियाणा ड्रग्स मुक्त बनेगा. उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में हरियाणा में ड्रग्स का प्रचलन बढ़ रहा है. पंजाब से भी ज्यादा ड्रग्स हरियाणा में बिक रहा है. उन्होंने प्रदेश सरकार की भूमिका पर सवाल खड़े किए.
'बीजेपी ने काम नहीं किए कर्ज कैसे बढ़ा': हुड्डा ने यह भी कहा कि वर्ष 2014 में जब कांग्रेस की सरकार गई, तो हरियाणा प्रति व्यक्ति आय, प्रति व्यक्ति निवेश, बेहतर कानून व्यवस्था, खेल खिलाड़ियों व नौकरियां देने के मामले में नंबर एक पर था. लेकिन आज बेरोजगारी में नंबर एक हो गया है. बिगड़ती कानून व्यवस्था के चलते हरियाणा, असुरक्षित राज्यों में शामिल है. पूर्व मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि आज हरियाणा पर साढे 4 लाख करोड़ रुपये का कर्ज है. उन्होंने सवाल उठाया कि जब सरकार ने कोई विकास कार्य किए ही नहीं तो इतना कर्ज कैसे हो गया. वर्ष 2014 में हरियाणा पर 70 हजार करोड़ रुपये का कर्ज था. जबकि कांग्रेस सरकार के शासनकाल में हरियाणा में जमकर विकास कार्य हुए थे.
सरकार बनने पर युवाओं से नौकरी का वादा: भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने नौकरियों के संदर्भ में कांग्रेस उम्मीदवारों के वायरल वीडियो पर भी प्रतिक्रिया दी. इन वीडियो में कांग्रेस उम्मीदवार सरकार बनने पर अपने समर्थकों को पर्ची सिस्टम के आधार पर नौकरी देने की बात कर रहे हैं. इस पर हुड्डा ने कहा कि सरकार बनने पर मेरिट के आधार पर नौकरी दी जाएंगी. एक अन्य सवाल के जवाब में पूर्व मुख्यमंत्री ने प्रदेश के कार्यवाहक मुख्यमंत्री नायब सैनी को झूठा तक करार दे दिया. उन्होंने कहा कि सैनी, झूठ की दुकान हैं. वे सुबह झूठ बोलना शुरू करते हैं.
ये भी पढ़ें:कुमारी शैलजा की नाराजगी के बीच हरियाणा कांग्रेस की बड़ी खबर, रणदीप सुरजेवाला ने किया बड़ा ऐलान - Randeep Surjewala on Kumari Selja
ये भी पढ़ें:"मैं बनूंगा हरियाणा का डिप्टी CM, हुड्डा बनेंगे CM, ज्यादा लालच बुरी बला" - Neeraj sharma on Haryana Deputy CM