हिसार: नारनौंद उपमंडल के गांव भैणी अमीरपुर में घर में घुसकर एक युवक की गोली मारकर हत्या का मामला सामने आया है. अस्पताल में इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई. मामला पैसों को लेकर आपसी विवाद का बताया जा रहा है. घटना की सूचना मिलते ही नारनौंद के डीएसपी राज सिंह लालका भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. इस बीच सीन ऑफ क्राइम की टीम को भी बुलाया गया, जिसने मौके से जरूरी साक्ष्य जुटाए. पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है.
बहस में मार दी गोली : प्राप्त जानकारी के अनुसार भैणी अमीरपुर निवासी 23 वर्षीय साहिल ने विदेश भेजने के नाम पर कुछ युवकों से पैसों का लेनदेन किया गया था. गांव के ही अमन ने भी साहिल के रिश्तेदार को विदेश भेजने के नाम पर पैसे दिए हुए थे, जिसको लेकर कई बार अमन व साहिल के बीच कहासुनी भी हो गई थी. दोनों परिवारों के बीच कई बार पैसे के लेनदेन को लेकर पंचायतें भी हुई थी. इस बीच अमन साहिल के घर पर पहुंचा तो दोनों में बहस हो गई. इसके बाद अमन ने पिस्तौल निकालकर साहिल को गोली मार दी.
आरोपी ने परिजनों पर भी की फायरिंग : जानकारी के अनुसार गोली की आवाज सुनते ही साहिल के परिजन दौड़ कर आए तो अमन ने उन पर भी फायर किया. हालांकि वो बच गए. इस बीच अमन फायर करता हुआ मौके से फरार हो गया. साहिल के परिजन उसे हिसार के नागरिक अस्पताल में ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसको मृत घोषित कर दिया. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. गांव के चारों तरफ नाकाबंदी कर दी गई है. पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है.
इसे भी पढ़ें : गोलियों की तड़तड़ाहट से इलाके में सनसनी, जमानत पर बाहर आए व्यक्ति का दिन-दहाड़े मर्डर, लोगों ने वारदात का बनाया वीडियो