ETV Bharat / state

उधार के बदले दी मौत...दुकानदार को अपने ही पैसे वापस मांगने पड़े भारी, आरोपियों ने पीट-पीटकर की हत्या - MURDER IN NUH

नूंह में दुकानदार को अपने ही पैसे वापस मांगने भारी पड़ गए, जब आरोपियों ने उसकी पीट-पीटकर हत्या कर दी.

Murder in Nuh
Murder in Nuh (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jan 5, 2025, 3:59 PM IST

Updated : Jan 5, 2025, 4:56 PM IST

नूंह: हरियाणा के नूंह में फिरोजपुर झिरका उपमंडल के गांव पाठखोरी में राशन की उधारी को लेकर जमकर बवाल हो गया. आरोपियों ने दुकानदार पिता-पुत्र पर लाठी-डंडों, ईंट-पत्थरों से हमला कर दिया. इस हमले में दुकानदार हारून की मौत हो गई. आरोपियों ने इस घटना को तब अंजाम दिया जब दुकानदार ने उनसे पिछले 500 रुपये चुकाने को कहा था. इस घटना से मृतक के परिवार के अन्य सदस्य भी घायल हुए हैं. जिन्हें अस्पताल पहुंचाया गया है. गांव में हुए इस खूनी संघर्ष के बाद पुलिस की तैनाती कर दी गई. पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

उधार चुकाने के बदले दी मौत: मिली जानकारी के मुताबिक, वारदात को अंजाम देने वाले सभी आरोपी फरार बताए जा रहे हैं. पीड़ित अब्दुल कुददुस ने मामले की शिकायत पुलिस को दी है. पीड़ित ने बताया कि वह अपने पिता हारून के साथ मिलकर गांव में ही एक दुकान चलाते थे. शनिवार शाम चार बजे उनके पड़ोस में रहने वाला एक व्यक्ति दुकान पर उधार का सामान लेने आया था. इस पर उससे पहले के 500 रुपये की उधारी चुकाने को कहा गया, तो वह तैश में आ गया और झगड़ा करने लगा.

Murder in Nuh (Etv Bharat)

आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस: आसपास के लोगों द्वारा बीच बचाव करने के बाद भी आरोपी नहीं माना और उसने अपने घर से अन्य लोगों को बुला लिया. इसके बाद आरोपी और उसके साथियों ने मिलकर शिकायतकर्ता और उसके पिता पर लाठी-डंडों के साथ जानलेवा हमला कर दिया. हमले में उसके पिता की मौत हो गई. इस मालमे को लेकर वीरेंद्र सिंह जांच अधिकारी का कहना है कि मृतक का पोस्टमार्टम अल आफिया सामान्य अस्पताल में कराया जा रहा है. परिजनों की शिकायत के आधार पर 17 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की गई है. जल्दी ही आरोपियों को गिरफ्तार करने की बात भी पुलिस की ओर से कही गई है.

ये भी पढ़ें: करनाल में रेलवे लाइन क्रॉस करते समय ट्रेन की चपेट में आया व्यक्ति, हादसे में कटी टांग, गंभीर

ये भी पढ़ें: कुर्सी पर बैठ कर गहन चर्चा कर रहे थे लोग, कार ने पॉपकॉर्न की तरह बिखेरा, सीसीटीवी में कैद वारदात

नूंह: हरियाणा के नूंह में फिरोजपुर झिरका उपमंडल के गांव पाठखोरी में राशन की उधारी को लेकर जमकर बवाल हो गया. आरोपियों ने दुकानदार पिता-पुत्र पर लाठी-डंडों, ईंट-पत्थरों से हमला कर दिया. इस हमले में दुकानदार हारून की मौत हो गई. आरोपियों ने इस घटना को तब अंजाम दिया जब दुकानदार ने उनसे पिछले 500 रुपये चुकाने को कहा था. इस घटना से मृतक के परिवार के अन्य सदस्य भी घायल हुए हैं. जिन्हें अस्पताल पहुंचाया गया है. गांव में हुए इस खूनी संघर्ष के बाद पुलिस की तैनाती कर दी गई. पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

उधार चुकाने के बदले दी मौत: मिली जानकारी के मुताबिक, वारदात को अंजाम देने वाले सभी आरोपी फरार बताए जा रहे हैं. पीड़ित अब्दुल कुददुस ने मामले की शिकायत पुलिस को दी है. पीड़ित ने बताया कि वह अपने पिता हारून के साथ मिलकर गांव में ही एक दुकान चलाते थे. शनिवार शाम चार बजे उनके पड़ोस में रहने वाला एक व्यक्ति दुकान पर उधार का सामान लेने आया था. इस पर उससे पहले के 500 रुपये की उधारी चुकाने को कहा गया, तो वह तैश में आ गया और झगड़ा करने लगा.

Murder in Nuh (Etv Bharat)

आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस: आसपास के लोगों द्वारा बीच बचाव करने के बाद भी आरोपी नहीं माना और उसने अपने घर से अन्य लोगों को बुला लिया. इसके बाद आरोपी और उसके साथियों ने मिलकर शिकायतकर्ता और उसके पिता पर लाठी-डंडों के साथ जानलेवा हमला कर दिया. हमले में उसके पिता की मौत हो गई. इस मालमे को लेकर वीरेंद्र सिंह जांच अधिकारी का कहना है कि मृतक का पोस्टमार्टम अल आफिया सामान्य अस्पताल में कराया जा रहा है. परिजनों की शिकायत के आधार पर 17 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की गई है. जल्दी ही आरोपियों को गिरफ्तार करने की बात भी पुलिस की ओर से कही गई है.

ये भी पढ़ें: करनाल में रेलवे लाइन क्रॉस करते समय ट्रेन की चपेट में आया व्यक्ति, हादसे में कटी टांग, गंभीर

ये भी पढ़ें: कुर्सी पर बैठ कर गहन चर्चा कर रहे थे लोग, कार ने पॉपकॉर्न की तरह बिखेरा, सीसीटीवी में कैद वारदात

Last Updated : Jan 5, 2025, 4:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.