नूंहः हरियाणा में इन दिनों कंपकंपाती ठंड पड़ रही है. इस सर्द मौसम में जहां मां अपने बच्चों को घर से बाहर नहीं निकलने देती है, वहीं एक कलयुगी मां ने जन्म के बाद ही नवजात बच्ची को नहर में फेंक दिया. सुबह जब ग्रामीणों की नजर बच्ची पर पड़ी, उसकी मौत हो चुकी थी. घटना जिले के लाहबास गांव के पास (छोटी नहर) की है. बच्ची के शरीर पर कपड़े तक नहीं थे. ग्रामीणों की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया और जांच शुरू कर दी है.
पहचान के लिए 3 दिनों तक रखा जाएगा सुरक्षितः ग्रामीणों ने बताया कि सुबह कुछ महिलाएं किसी काम से नहर के करीब पहुंची थीं. इस दौरान उन्हें नहर के पानी में एक नवजात बच्ची दिखाई दी तो उन्होंने मौके पर ग्रामीणों को बुला लिया. फिर ग्रामीणों ने पुलिस को भी सूचना दी. फिलहाल पुलिस ने बच्ची को अपने कब्जे में लिया है और अस्पताल में भिजवा दिया है. 72 घंटे के बाद बच्ची का पोस्टमार्टम कराकर शव का अंतिम संस्कार किया जाएगा. इस घटना को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है.
आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांगः ग्रामीण साबिर खान ने बताया कि "मैं नहर के पास से गुजर रहा था. देखा काफी भीड़ लगी हुई है. पास जाकर देखा तो एक नवजात बच्ची नहर में पड़ी थी. इसके बाद मैंने बच्ची को जीवित समझकर बाहर निकालकर कपड़े में लपेटा. जांच किया तो पता चला नवजात की मौत हो चुकी है. यह काफी शर्मनाक घटना है. इससे पूरा समाज शर्मशार है. इस पर रोक लगनी चाहिए. इसकी जांच होनी चाहिए. आंगनबाड़ी केंद्र, अस्पताल और अन्य तरीके से पुलिस बच्ची के परिवार की पहचान कर सकती है."
ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंचे हैं. मौके से नवजात बच्ची का शव बरामद किया गया है. शव को अस्पताल भेजा गया है. पहचान के लिए 72 घंटे के लिए अस्पताल में सुरक्षित रखा जाएगा. इसके बाद पोस्टमार्टम कराकर नियमपूर्वक दाह संस्कार किया जाएगा. साथ ही मामले में दोषियों की पहचान के लिए प्रयास किया जा रहा है, उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.-जगराम, जांच अधिकारी