रोहतक:हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता भूपेंद्र हुड्डा ने हरियाणा सरकार पर गंभीर आरोप जड़े हैं. हुड्डा ने कहा कि एक के बाद एक ताबड़तोड़ घोटालों को बीजेपी ने अंजाम दिया. स्वास्थ्य सेवाओं में भी जमकर घोटाले किए हैं. न सिर्फ जनता का करोड़ों रुपया लूटा है, बल्कि लोगों की जिंदगी से भी खिलवाड़ किया है. कैग (नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक) की ताजा रिपोर्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने ये बात कही.
हुड्डा ने सरकार पर लगाए गंभीर आरोप: हुड्डा ने कहा कि कैग की रिपोर्ट में इस बात का खुलासा हुआ है कि बीजेपी सरकार ने स्वास्थ्य विभाग में करोड़ों रुपये का घोटाला किया है. कैग रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि 1.5 लाख रुपये में केवल 42 किलोमीटर एंबुलेंस चली है, यानी कि एंबुलेंस का खर्च 2500 रुपये प्रति किलोमीटर है. साथ ही हुड्डा ने आरोप लगाया है कि ब्लैक लिस्टेड कंपनियों से सरकार ने दवा खरीदी है और लोगों की जिंदगी से खिलवाड़ किया है.
'बीजेपी ने स्वास्थ्य तंत्र को किया नजरअंदाज': हुड्डा ने कहा कि कैग ने भी माना है कि बीजेपी ने राज्य को कर्ज में डूबो दिया है. जिसके चलते आज हरियाणा पर 4.05 लाख करोड़ रुपये का कर्ज है.भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि जब से भाजपा सत्ता में आई है, उसने प्रदेश के शिक्षा व स्वास्थ्य तंत्र को पूरी तरह नजरअंदाज किया है. यही वजह है कि आज प्रदेश में लगभग 30% डॉक्टरों और 42 प्रतिशत स्वास्थ्य कर्मियों के पद खाली पड़े हुए हैं.
'कर्ज में डूबा हरियाणा': हुड्डा ने कहा कि इस बार खुद नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक ने भी कांग्रेस के आरोपों पर अपनी मुहर लगा दी है. क्योंकि कांग्रेस ने बार-बार हरियाणा की जनता को बताया कि भाजपा ने प्रदेश को साढ़े चार लाख करोड़ रुपए के कर्ज तले दबा दिया है. लेकिन सत्ता में बैठे लोग इससे इनकार करते रहे. अब खुद कैग की रिपोर्ट से खुलासा हुआ है कि मार्च 2023 तक प्रदेश पर चार लाख करोड़ रुपए का कर्ज चढ़ चुका था. उसके बाद भी इस सरकार ने कर्ज लेना जारी रखा, जो आज 4.50 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा हो चुका है.
हुड्डा ने बीजेपी को जमकर घेरा: भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि यह सब बीजेपी सरकार के वित्तीय कुप्रबंधन और घोटालों चलते हुआ है. जनता पर बार-बार ऐसी योजनाएं थोपी गईं, जिससे सारा पैसा घोटालेबाजों की जेब में गया और सरकार का राजस्व घटा. इससे जनता पर टैक्स और महंगाई की मार पड़ी. बीजेपी को बताना चाहिए कि 10 साल में उसने हरियाणा में ना कोई मेडिकल कॉलेज बनाया, ना एक भी बड़ी यूनिवर्सिटी स्थापित की, ना ही कोई राष्ट्रीय स्तर का संस्थान या बड़ा उद्योग स्थापित किया. ना ही इस सरकार ने कोई नई रेलवे लाइन बिछाई, ना एक भी इंच मेट्रो को आगे बढ़ाया और ना कोई नया पावर प्लांट लगाया, बावजूद इसके कर्ज में लिया गया लाखों करोड़ रुपया कहां खर्च हुआ और किसकी जेब में गया. कांग्रेस विधानसभा में सरकार से ये सवाल पूछेगी.
ये भी पढ़ें:पंजाब लंबे समय से हरियाणा के साथ कर रहा अन्याय, सरकार जमीन के बदले जमीन नहीं दे - कुमारी सैलजा
ये भी पढ़ें:हरियाणा सीएम ने दिल्ली में जेपी नड्डा से की मुलाकात, जानिए क्या हुई बात ?