महापौर के प्रत्यक्ष चुनाव पर भूपेश का बड़ा बयान, कहा- "मानसून सत्र में अध्यादेश ला सकते थे, लेकिन ऐसा हुआ नहीं" - Urban Body Elections - URBAN BODY ELECTIONS
छत्तीसगढ़ में आगामी कुछ महीनों में नगरीय निकाय चुनाव होने हैं. सभी राजनीतिक दल निकाय चुनाव की तैयारियों में लगे हुए हैं. इस बीच पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने महापौर चुनाव को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने महतारी वंदन योजना को लेकर भी बड़ा आरोप लगाया है.
महापौर चुनाव पर भूपेश का बयान (ETV Bharat Chhattisgarh)
दुर्ग : प्रदेश में कुछ महीनों बाद निकाय चुनाव होने वाले हैं. निकाय चुनाव में महापौर के प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष चुनाव को लेकर स्थिति साफ नहीं हुई है. इस बीच प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी निकाय चुनाव में महापौर के प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष प्रणाली को लेकर सवाल उठाए हैं.
महापौर के प्रत्यक्ष चुनाव पर बोले भूपेश : महापौर चुनाव को लेकर भूपेश बघेल ने कहा, "फिलहाल नोटिफिकेशन जारी नहीं हुआ है, इसलिए कुछ भी कहना जल्दबाजी होगा. यदि प्रत्यक्ष प्रणाली से चुनाव होते भी हैं तो उसके लिए अध्यादेश पर राज्यपाल से अनुमोदन लेना आवश्यक है."
"यदि प्रत्यक्ष प्रणाली से चुनाव होते तो अभी मानसून सत्र चल रहा था, वो चाहते तो अध्यादेश ला सकते थे, लेकिन ऐसा हुआ नहीं. फिलहाल इंतजार करना ही बेहतर होगा." - भूपेश बघेल, पूर्व मुख्यमंत्री
"महतारी वंदन का पैसा नहीं मिल रहा" : महतारी वंदन योजना को लेकर भूपेश बघेल ने राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, "कई महिलाओं को महतारी वंदन योजना का पैसा नहीं मिल रहा है. महिलाएं फॉर्म नहीं भर पा रही हैं. इसके लिए बीजेपी की सरकार को संज्ञान लेना चाहिए."
आज कुम्हारी के स्वर्गीय बिंदेश्वरी बघेल शासकीय महाविद्यालय में नव प्रवेशी छात्रों के लिए दीक्षारंभ समारोह का आयोजन किया गया. इस समारोह में नए बच्चों का स्वागत करने पूर्व सीएम भूपेश बघेल पहुंचे हुए थे. समारोह में पूर्व सीएम ने नए छात्रों का स्वागत किया और छात्रों से राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर भी चर्चा की. कुम्हारी महाविद्यालय की सुविधाओं को लेकर पर उन्होंने प्रशासन से मांग की है. इसी बीच मीडिया से बात करते हुए उनका निकाय चुनाव पर यह बयान आया है.