भोपाल :यूपीआई के जरिए जनरल और रिजर्वेशन दोनों के टिकट लिए जा सकते हैं. रेलवे स्टेशनों पर कैशलेस सुविधा शुरु होने से लोगों को छुट्टे पैसे नहीं होने के कारण होने वाली परेशानी से भी निजात मिल गई है. डिजिटल भुगतान के लिए तीनों मंडल में 254 काउंटरों की शुरुआत की गई है.
जबलपुर, भोपाल व कोटा डिविजन में शुरुआत
पश्चिम मध्य रेलवे ने यात्रियों को भुगतान करने की प्रकिया को और सरल करते हुए रेलवे टिकट काउंटरों पर क्यूआर कोड डिवाइस की व्यवस्था की है, जिससे क्यूआर कोड के माध्यम से भुगतान कर रेल टिकट प्राप्त की जा सकती है. इस अभियान के तहत पश्चिम मध्य रेलवे में अब तक 254 रेलवे काउंटरों पर डिजिटल भुगतान के लिए क्यूआर कोड मशीन को इंस्टाल किया गया है. इसमें जबलपुर मंडल के 130 रेलवे काउंटरों, भोपाल मंडल के 9 रेलवे काउंटर और कोटा मंडल के 115 रेलवे काउंटरों पर डिजीटल क्यूआर कोड सिस्टम स्थापित किया गया है.
यात्रियों के लिए आसान होगा सफर
इस सुविधा के शुरु होने से जबलपुर, भोपाल व कोटा डिविजन के अंतर्गत आने वाले सभी स्टेशनों पर ये सुविधा शुरू हो गई है. बात करें राजधानी भोपाल की तो रानी कमलापति और भोपाल रेलवे स्टेशन के अनारक्षित टिकट काउंटर पर यात्री बिना नगद राशि के टिकट ले सकेंगे. इससे दोनों स्टेशनों में 25 हजार से अधिक यात्रियों को लाभ होगा. इस सुविधा को अगले दो से तीन दिनों में भोपाल रेल मंडल के अन्य स्टेशनों में भी शुरु किया जाना है. इससे भोपाल मंडल में प्रतिदिन 40 हजार से अधिक यात्री लाभावन्वित होंगे.