भोपाल। लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में मतदान केन्द्र के अंदर पार्टी विशेष (भाजपा और पीएम मोदी) के लिए नारे लगाने के आरोपों के बाद उज्जैन की पठासीन अधिकारी को हटा दिया गया. उधर मंदसौर में भी सेक्टर पुलिस अधिकारी और सेक्टर अधिकारी पर कार्रवाई की गई है. उधर चौथे चरण 8 सीटों पर मतदान शुरू होने के बाद 61 वीवीपेट, बीयू, सीयू को हटा दिया गया. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के मुताबिक, 8 सीटों पर वोटिंग के शुरूआती नतीजों 2019 के मुकाबले बेहतर हैं.
मतदान केन्द्र पर पार्टी का नारे लगाया, कार्रवाई
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने बताया कि, उज्जैन के बूथ क्रमांक 37 न्यू नेशन पब्लिक स्कूल में कांग्रेस ने आरोप लगाया कि पीठासीन अधिकारी आरती हर्णे द्वारा पार्टी विशेष के नारे लगाए गए. इसके बाद उन्हें हटाकर असिस्टेंट प्रोफेसर नेहा पोरवार को ड्यूटी में लगाया गया है. इसी तरह मंदसौर के 45 नंबर बूथ पर सेल्फी प्वाइंट नीचे एक राजनीतिक दल का लोगो बना हुआ था, जिसको लेकर आपत्ति जताए के बाद सेक्टर पुलिस अधिकारी और सेक्टर ऑफिसर पर कार्रवाई की गई है.''
2019 के मुकाबले बेहतर मतदान
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने बताया कि ''प्रदेश की 8 सीटों पर जो नतीजे अब तक आए हैं वह 2019 के मुकाबले बेहतर हैं. 2019 में सुबह 11 बजे तक 29.48 फीसदी मतदान हुआ था, जबकि इस बार 32.38 फीसदी मतदान हो चुका है. प्रदेश की 8 सीटों में सबसे अच्छा मतदान रतलाम लोकसभा सीट के सैलाना में 40.13 फीसदी हुआ. जबकि सबसे धीमा मतदान इंदौर 3 में 20.18 फीसदी मतदान ही हुआ है.''
Also Read: |