शिवपुरी : करैरा थानांतर्गत ग्राम सिलरा में एक युवक के हैंडपंप से बांधकर बेरहमी से पीटने का मामला सामने आया है. युवक का कसूर केवल ये था कि उसने गांव के लोगों को शराब पिलाने से इनकार कर दिया था. युवक ने आरोप लगाया है कि आरोपियों न केवल युवक को हैंडपंप से बांधकर मारपीट की बल्कि उसके चेहरे पर पेशाब फेंक दिया. हालांकि, पुलिस ने पेशाब फेंके जाने की घटना से इनकार किया है.
क्या है पूरा मामला?
जानकारी के मुताबिक ग्राम सिलरा निवासी 34 साल वर्षीय युवक गांव के चिरोंजी लाल की दुकान पर सामान लेने गया था. वहीं गांव का कैलाश जाटव युवक से शराब पिलाने की जिद करने लगा. युवक ने जब शराब पिलाने से मना कर दिया तो आरोपी कैलाश ने उसे गालियां देना शुरू कर दिया. इसी दौरान आरोपी के तीन अन्य साथी भी पहुंच गए और युवक को हैंडपंप से बांधकर बेरहमी से पीटा. आरोप हैं कि मुख्य आरोपी ने इसी दौरान ग्लास में पेशाब भरकर युवक के मुंह पर फेंक दी.
पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप
पीड़ित युवक का आरोप है कि उसने थाने में शिकायत दर्ज करवा कर मामले में उचित कार्रवाई की मांग की परंतु पुलिस ने साधारण धाराओं में प्रकरण कायम कर लिया. इसी कारण बुधवार को उसने पुलिस अधीक्षक के सामने मामले की शिकायत दर्ज करवाई है.
मामले की हकीकत कुछ और?
इस पूरे मामले पर करेरा थाने के एएसआई पुष्पेंद्र सिंह ने कहा, '' दोनों पक्षों की शिकायत पर उचित कार्रवाई की गई है. दोनों पक्षों के बीच एक लड़का-लड़की के प्रेम प्रसंग को लेकर पुराना विवाद है. इसी कारण आरोप लगाए जा रहे हैं. पेशाब फेंकने जैसा कोई घटनाक्रम नहीं है.''