हैदराबाद: अल्लू अर्जुन 'पुष्पा 2: द रूल' के पेड प्रीव्यू के साथ आ चुके हैं और दर्शकों ने पहले ही फिल्म को हरी झंडी दे दी है. अल्लू अर्जुन और निर्देशक सुकुमार की बहुप्रतीक्षित 'पुष्पा 2: द रूल' 5 दिसंबर को कई भाषाओं में स्क्रीन पर दिखाई गई. इससे पहले फिल्म के पेड प्रीमियर शो 4 दिसंबर को रात 9.30 बजे आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और बेंगलुरु के चुनिंदा थिएटरों में दिखाए गए. फिल्म की रिलीज के बाद फैंस और दर्शक सोशल मीडिया के जरिए फिल्म की रिव्यू और स्टार दे हैं. आइए एक नजर डालते हैं कि 'पुष्पा 2' के एक्स (पू्र्व में ट्विटर) रिव्यू पर...
अल्लू अर्जुन की एक्शन फिल्म 'पुष्पा 2' को फैंस और दर्शकों से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिल रही हैं. फैंस को अल्लू अर्जुन का स्पेशल प्ले विश्वरूपम अवतार काफी पसंद आया है. फैंस इस फिल्म को ना सिर्फ एक्शन बल्कि, इमोशनल, रोमांटिक और फैमिली ड्रामा भी बता रहे हैं.
Allu Arjun - GOD LEVEL PERFORMER 🔥
— M͡r͡.͡𝓡𝓸𝓬𝓴~✰ (@Mr_Rock_SFC) December 5, 2024
Next National Award Loading 🔥#Pushpa2 #Pushpa2TheRule #Pushpa2review pic.twitter.com/HyeU3VSUxh
'पुष्पा 2' एक्स रिव्यू
एक यूजर ने फिल्म के बारे अपना रिव्यू देते हुए लिखा, 'अल्लू अर्जुन - भगवान के स्तर का कलाकार. अगला राष्ट्रीय पुरस्कार लोड हो रहा है'. एक ने लिखा है, 'स्वैग, एटिट्यूड, पावर - कोई भी इसे बेहतर नहीं कर सकता. क्या आप लीजेंड को फिर से राज करते देखने के लिए तैयार हैं'.
The swag, the attitude, the power—no one does it better!
— memessmingle (@memessmingle) December 4, 2024
Are you ready for the legend to rule again?#Pushpa2Celebrations #PushpaTheRule #Pushpa2 #Pushpa2Review pic.twitter.com/pABJ02NG6v
एक एक्स यूजर ने फिल्म के फर्स्ट हाफ का रिव्यू देते हुए लिखा है, 'फर्स्ट हाफ रिव्यू: ब्लॉकबस्टर फर्स्ट हाफ. अल्लू अर्जुन का शानदार प्रदर्शन स्क्रीन पर धमाका करेगा. सुकुमार ने फर्स्ट हाफ में बहुत सफलता हासिल की'.
Wild fire ENTRY🔥🔥🔥🔥🔥🔥💥💥💥💥
— T A L I B (@SHIKARI_CHIKARA) December 4, 2024
PushpaRaj entry 🔥🔥🔥🔥🔥🔥💥💥💥💥💥#Pushpa2TheRule #Pushpa2#AlluArjun#WildFirePushpa #Pushpa2ThaRule pic.twitter.com/q4N3AXe0tI
#Pushpa2 First Half Review : BLOCKBUSTER FIRST HALF 🔥🔥🔥
— MD Ali Nasir (@NasirQu636) December 4, 2024
👉#AlluArjun Mass Performance Will Blast the Screens🔥
👉#Sukumar Highly Succeeded with the First Half#WildFirePushpa #Pushpa2Review #Pushpa2TheRule pic.twitter.com/sw0IwFC7cE
वहीं एक यूजर ने 'पुष्पा 2' की कमियों के बारे में बताते हुए लिखा है, 'मेकर्स के लिए एक ऐसा मौका चूक गया जो अपनी विरासत के अनुरूप सीक्वल बनाने का था. एक औसत फर्स्ट हाफ जो हर मामले में बेकार साबित हुआ. घिनौने डायलॉग, ठीक-ठाक BGM और घटिया VFX भारी भरकम बजट को सही साबित करने में विफल रहे'.
#Pushpa2 First Half Review BLOCKBUSTER VIBES 🔥🔥🔥
— N R (@NasrullahR46405) December 4, 2024
👉 @AlluArjun’s mass performance will set the screens on fire 🔥
👉 Sukumar delivers a power-packed first half#WildFirePushpa #Pushpa2Review #Pushpa2TheRule pic.twitter.com/49iw5SQGZc
एक दूसरे एक्स यूजर ने लिखा है, 'पुष्पा 2 फर्स्ट हाफ रिव्यू ब्लॉकबस्टर वाइब्स. अल्लू अर्जुन का मास परफॉर्मेंस स्क्रीन पर आग लगा देगा. सुकुमार ने दमदार फर्स्ट हाफ दिया'.
🔥#Pushpa2 🔥🥵
— Official CinemaUpdates (@OCinemaupdates) December 4, 2024
Second Half Report 💥
The 20-minute Jathara sequence in #Pushpa2TheRule is pure next-level goosebumps material! 💥
The Jathara fight is a whistle-worthy#Pushpa2Premiere #AlluArjun #Pushpa2Review
pic.twitter.com/KbsaUCllJZ
एक दूसरे यूजर ने 'पुष्पा 2' के सेकंड हाफ के बारे में अपना रिव्यू दिया है. एक्स यूजर के मुताबिक, 'सेकंड हाफ रिपोर्ट. 'पुष्पा 2: द रूल' में 20 मिनट का जथारा सीक्वेंस वाकई अगले स्तर का रोंगटे खड़े कर देने वाला है. जथारा की लड़ाई सीटी बजाने लायक है'.
#WildfirePushpa
— Mr. Akhouri 🇮🇳 (@vivekaakhouri) December 5, 2024
Pushpa vishwaroopam in jathara episode 🔥🔥
Pushpa Fire hai Fire 🔥 #Pushpa2
#Pushpa2WildfireJAAthara #Pushpa2Celebrations #AlluArjun #wildfirePushpa pic.twitter.com/6bbQ21Mc3U
'पुष्पा 2' देख चुके फैंस और दर्शकों ने फिल्म को मेगा ब्लॉकबस्टर बताया है. उनका मानना है कि यह फिल्म नेशनल फिल्म अवॉर्ड के काबिल हैं. दर्शकों को अल्लू अर्जुन का जथारा सीक्वेंस काफी पसंद आया है. लोग उनके इस अवतार की काफी तारीफ कर रहे हैं. 'पुष्पा 2' को दर्शकों से 5 स्टार में 4.5 स्टार मिलें हैं. फिलहाल, फिल्म देखने वाले दर्शकों को उम्मीद है कि आने वाले दिनों सभी सिनेमाघरों के बाहर हाउसफुल बोर्ड लगे होंगे.
'पुष्पा 2' के बारे में
लगभग 3 साल का इंतजार के बाद आज 'पुष्पा 2' दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज हो गया है. फिल्म में अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना और फहद फासिल पुष्पा राज, श्रीवल्ली और भंवर सिंह शेकावत के रूप में अपनी भूमिकाओं को दोहराते नजर आए हैं.