शिवपुरी : जिले के करैरा में बागेश्वर धाम के पीठाधीश पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री इन दिनों श्रीमद्भागवत कथा का वाचन कर रहे हैं. इस दौरान उन्होंने मंगलवार की दोपहर 1 बजे रामराजा गार्डन में मीडिया से चर्चा की. यहां एक प्रश्न के जवाब में उन्होंने कहा, '' बच्चों की संख्या महत्वपूर्ण नहीं है. क्वांटिटी से ज्यादा क्वालिटी बेहतर है. भले ही बच्चा एक हो पर कट्टर हिंदू होना चाहिए.''
परिवार छोटे हो रहे, ज्यादा बच्चे करना जरूरी
बच्चे वाले बयान में उन्होंने आगे जोड़ा, '' परिवार का विखंडन होने से बचने के लिए कम से कम तीन-चार बच्चे भी जरूरी हैं क्योंकि बच्चे कम होने से न चाचा का सुख मिल रहा है, न बुआ का और ना ही मौसी का. हिंदू परिवारों में कम बच्चे का जो चलन बढ़ता जा रहा है वह न सिर्फ हिंदू संख्या को लेकर दुर्भाग्यपूर्ण है बल्कि कुटुंब प्रणाली को भी समाप्त करता नजर आ रहा है.'' उनका यह बयान हाल ही में आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत द्वारा दिए गए बयान का पक्ष लेते हुए आया है.
जान से मारने की धमकी पर दिया ये जवाब
इससे पहले मीडिया से चर्चा करते हुए पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने उन्हें जान से मारने की धमकी देने वाले कट्टरपंथी बलजिंदर परवाना को जवाब दिया. उन्होंने कहा "हमने सुना है कि कोई परवाना जी हैं, उन्होंने हमारे एक बयान का बिल्कुल गलत अर्थ समझा. हमने यूपी के संभल के हरिहर मंदिर को लेकर बयान दिया था. लेकिन परवाना जी ने इसे गोल्डन टेंपल (हरमंदिर साहिब) समझ लिया. उत्तर प्रदेश के संभल में जामा मस्जिद से जुड़ा मामला कोर्ट में चल रहा है. पुरातत्व विभाग का यहां सर्वे हुआ था जिसमें हरिहर मंदिर के प्राचीन अवशेष मिले थे. उस पर हमने बयान दिया था कि अगर कोर्ट आदेश दे तो हम सब वहां जाकर प्राण प्रतिष्ठा व अभिषेक करेंगे."
हिंदू-सिक्ख एक हैं, इन्हें अलग नहीं कर सकते
धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा हरमंदिर साहिब (गोल्डन टेंपल) व सिख गुरुओं के प्रति हमारी अपार श्रद्धा है. हम सपने में भी उनके लिए इस तरह का विचार नहीं ला सकते. हिंदू-सिक्ख एक हैं, भाई-भाई हैं. इन्हें अलग नहीं किया जा सकता.''