भोपाल: राजधानी में 13 अक्टूबर को दिन और रात दोनों के समय यातायात व्यवस्था में परिवर्तन किया गया है. मां दुर्गा के विसर्जन व चल समारोह के चलते यातायात व्यवस्था में परिवर्तन किया गया है. यह परिवर्तन दिन के साथ-साथ रात के समय पर भी लागू रहेगा. दुर्गा प्रतिमाओं का विसर्जन प्रेमपुरा घाट, कमलापति घाट, बैरागढ और हताईखेड़ा डेम पर किया जाएगा. रविवार की रात्रि 8 बजे से चल समारोह निकाले जायेंगे.
इन मार्गों से निकलेगा चल समारोह
दुर्गा प्रतिमा विर्सजन की झांकियों का चल समारोह भारत टाॅकीज तिराहा, सेन्ट्रल लायब्रेरी, इतवारा चौराहा, गणेश चौक मंगलवारा, गल्ला मण्डी हनुमानगंज, छोटे भैया चौराहा, जनकपुरी, जुमेराती, पुराना पोस्ट आफिस, सिंधी मार्केट, पीरगेट, मोती मस्जिद, रेतघाट, कमला पार्क से होकर कमलापति घाट पर समापन होगा. साथ ही कुछ झांकियां पाॅलिटेक्निक चौराहा से डिपो चौराहा, 25 वीं वाहिनी के सामने भदभदा तिराहा होकर प्रेमपुरा घाट में विर्सजन किया जाएगा. चल समारोह के दौरान आवश्यकतानुसार यातायात व्यवस्था इस प्रकार परिवर्तित रहेगी.
शहर में भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक
आज 13 अक्टूबर से आगामी आदेश तक सभी प्रकार के भारी वाहन खजूरी सड़क, मुबारकपुर, लाम्बाखेड़ा चौराहा, इस्लाम नगर, चोपड़ा कला चौराहा, पटेल नगर, 11 मील, रातीबढ़, लालघाटी, नरसिंहगढ़ तिराहा, एयरपोर्ट चौराहा, करौंद चौराहा, भानपुर चौराहा, रत्नागिरी से आगे शहर में प्रवेश नहीं करेंगे. वहीं शाम 5 बजे से सभी प्रकार के सिटीबस, मैजिक, चार पहिया वाहन भारत टाॅकीज चौराहा, अल्पना तिराहा, नादरा बस स्टैंण्ड चौराहा और भोपाल टाकीज चौराहे के मध्य प्रतिबंधित रहेंगे. यह वाहन भारत टाॅकिज से अल्पना तिराहा, नादरा बस स्टैण्ड से भोपाल टाॅकिज की ओर नहीं आ-जा सकेंगे.
इन मार्गों पर नहीं चलेंगी कोई वाहन
शाम 6 बजे से मंगलवारा थाना तिराहा, दयानंद चौक, जुमेराती पानी की टंकी तिराहा, पुरानी सब्जी मण्डी की ओर से किसी भी प्रकार का कोई वाहन घोड़ा नक्कास, बस स्टैण्ड की ओर नहीं जा सकेगें. प्रतिमाएं व झाकियां नादरा बस स्टैण्ड चौराहे से भारत टाॅकीज के मध्य में कतार बद्ध होंगी. इस दौरान भोपाल टाॅकिज चौराहे से नादरा बस स्टैण्ड की ओर, सपना लाॅज तिराहा से नादरा बस स्टैण्ड की ओर, अल्पना तिराहे से नादरा बस स्टैण्ड की ओर सभी प्रकार के वाहन प्रतिबंधित रहेंगे.