भोपाल: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में चोरों के हौसले बुलंद हैं. वह अब वीवीआईपी क्षेत्र में भी चोरी करने से परहेज नहीं कर रहे. ताजा मामला शहर के सबसे सुरक्षित माने जाने वाले चार इमली से सामने आया है. आरोप है कि बुधवार देर रात को कुछ बदमाश अतिरिक्त मुख्य सचिव अनुपम राजन के घर में दाखिल हो गए. लेकिन परिवार की सक्रियता के चलते वह वहां से वारदात को अंजाम दिए बिना भाग गए. घटना के वक्त अनुपम राजन शहर से बाहर गए हुए थे.
अनुपम राजन के सरकारी बंगले में घुसे चोर
राजधानी भोपाल के हबीबगंज थाने के थाना प्रभारी अजय कुमार सोनी ने बताया कि, ''शिक्षा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव अनुपम राजन जो की चार इमली के शासकीय आवाज में रहते हैं. बुधवार देर रात लगभग 2:00 बजे उनके घर में चोरी दाखिल हो गए. उन्होंने पुलिस को सूचना दी थी कि कुछ अज्ञात लोग उनके घर में घुस गए और खिड़की से बैडरूम में ताक-झांक कर रहे हैं. शिकायत पर पुलिस ने तत्काल वहां पर जाकर लोगों को खोजने का प्रयास किया पर बदमाश भाग निकले थे.''