ETV Bharat / state

रीवा में रुद्र, स्केट से 9 हजार किमी का सफर, 12 ज्योतिर्लिंग की यात्रा बोर्ड से करेगा पूरा - RUDRA PATEL CHAR DHAM YATRA SKATING

मध्य प्रदेश के कटनी के रहने वाले रुद्र पटेल स्केटिंग करते हुए 12 ज्योतिर्लिंग और चार धाम की यात्रा पर हैं. अब तक 9 हजार किलोमीटर का सफर तय करके वह रीवा पहुंचे हैं.

RUDR PATEL SKATER KATNI
कटनी के स्केटर रुद्र पटेल (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 24, 2025, 2:36 PM IST

Updated : Jan 24, 2025, 4:10 PM IST

रीवा: आपने कई ऐसे श्रद्धालुओ के बारे में सुना होगा जो अपनी सुविधा के अनुसार हजारों किलोमीटर का सफर तय करके तीर्थस्थलों तक पहुंचते हैं. लेकिन आज हम आपको एक ऐसे श्रद्धालु के बारे में बताने जा रहे हैं जिसके हौसलों ने हर किसी को हैरत में डाल दिया है. कटनी के रहने वाले रुद्र पटेल स्केटिंग के जरिए महाकल की पवित्र नगरी उज्जैन से 12 ज्योतिर्लिंग और चार धाम की यात्रा पर निकले हैं. 5 महीने में वह तकरीबन 9 हजार किलोमीटर का सफर तय करके रीवा पहुंचे. उनका कहना है कि यहां से वे प्रयागराज महाकुंभ में गंगा स्नान करके काशी विश्वनाथ के दर्शन करने बनारस जाएंगे.

कटनी के रुद्र पटेल स्केटिंग से कर रहे चार धाम की यात्रा

स्केटिंग के जरिए चारों धाम की यात्रा पर निकले रुद्र पटेल बताते हैं कि वह एक सामान्य परिवार से संबंध रखते हैं और मध्य प्रदेश के कटनी जिले के निवासी हैं. रुद्र का कहना है कि वह स्केटिंग के माध्यम से 12 ज्योतिर्लिंग और चारधाम की यात्रा कर रहे हैं. वह 2 अगस्त को वह अपने घर से स्केटिंग के माध्यम से चलकर 9 अगस्त 2024 को महाकल की नगरी उज्जैन पहुंचे वहां पर उन्होंने महाकाल के दर्शन किए और चार धाम की यात्रा पर निकल पड़े.

कटनी के स्केटर रुद्र पटेल (Etv Bharat)

5 महीने पहले शुरू की थी यात्रा आज पहुंचे रीवा के त्योंथर

5 महीने पहले कटनी और फिर उज्जैन से शुरू हुई रुद्र पटेल की चार धाम की यात्रा ओंकारेश्वर होते हुए रीवा जिले के त्योंथर स्थित सोहागी पहुंची. यहां से वह एमपी यूपी का बॉर्डर पार करके प्रयागराज जाएंगे. वहां महाकुंभ में गंगा स्नान करके वह एक माह तक यहीं रहेंगे जिससे बाद वह स्केटिंग के माध्यम से काशी विश्वनाथ जाएंगे. यहां पर वह भगवान शिव का आशीर्वाद लेकर आगे की यात्रा प्रारंभ करेंगे.

बिना किसी खर्च वाले साधन को रुद्र ने बनाया अपना वाहन

रुद्र बताते हैं "उनके पास इतने संसाधन नहीं है कि वह दो पहिया या फिर चार पहिया वाहन से चार धाम के यात्रा कर सकें. इसलिए उन्होंने स्केटिंग को ही अपना साधन बनाया और एक खास संदेश लेकर चारधाम की यात्रा पर निकल पड़े. रुद्र का कहना है कि रास्ते में मिलने वाले श्रद्धालु उनकी काफी मदद करते हैं. लोग उन्हे भोजन व अन्य जरूरी वस्तुएं मुहैया करा देते हैं."

5 महीने में 9 हजार किलोमीटर की कर चुके है यात्रा

रुद्र अब तक लगभग 9 हजार किलोमीटर का सफर स्केटिंग से तय कर चुके हैं. आगे की यात्रा भी वह स्केटिंग से पूरी करेंगे. रुद्र का कहना है "स्केटिंग से यात्रा करने के पीछे उनका उद्देश्य है- सनातन धर्म का प्रचार करके उसको आगे बढ़ाना, गौ वंश की रक्षा करने के साथ ही जात-पात के भेदभाव को समाप्त करना. इसी संदेश लेकर वह स्केटिंग से चार धाम यात्रा पर निकले हैं.

तिरंगे के साथ खास संदेश लेकर चार धाम की यात्रा पर निकले हैं रुद्र

तिरंगे के साथ एक खास संदेश लेकर स्केटिंग से चारधाम की यात्रा कर रहे रुद्र के जज्बे की हर कोई तारीफ कर रहा है. वह जिस रास्ते से निकलते हैं लोग उन्हें देखकर हैरत में पड़ जाते है कि क्या स्केटिंग से इतनी दूरी तय करना संभव है.

रीवा: आपने कई ऐसे श्रद्धालुओ के बारे में सुना होगा जो अपनी सुविधा के अनुसार हजारों किलोमीटर का सफर तय करके तीर्थस्थलों तक पहुंचते हैं. लेकिन आज हम आपको एक ऐसे श्रद्धालु के बारे में बताने जा रहे हैं जिसके हौसलों ने हर किसी को हैरत में डाल दिया है. कटनी के रहने वाले रुद्र पटेल स्केटिंग के जरिए महाकल की पवित्र नगरी उज्जैन से 12 ज्योतिर्लिंग और चार धाम की यात्रा पर निकले हैं. 5 महीने में वह तकरीबन 9 हजार किलोमीटर का सफर तय करके रीवा पहुंचे. उनका कहना है कि यहां से वे प्रयागराज महाकुंभ में गंगा स्नान करके काशी विश्वनाथ के दर्शन करने बनारस जाएंगे.

कटनी के रुद्र पटेल स्केटिंग से कर रहे चार धाम की यात्रा

स्केटिंग के जरिए चारों धाम की यात्रा पर निकले रुद्र पटेल बताते हैं कि वह एक सामान्य परिवार से संबंध रखते हैं और मध्य प्रदेश के कटनी जिले के निवासी हैं. रुद्र का कहना है कि वह स्केटिंग के माध्यम से 12 ज्योतिर्लिंग और चारधाम की यात्रा कर रहे हैं. वह 2 अगस्त को वह अपने घर से स्केटिंग के माध्यम से चलकर 9 अगस्त 2024 को महाकल की नगरी उज्जैन पहुंचे वहां पर उन्होंने महाकाल के दर्शन किए और चार धाम की यात्रा पर निकल पड़े.

कटनी के स्केटर रुद्र पटेल (Etv Bharat)

5 महीने पहले शुरू की थी यात्रा आज पहुंचे रीवा के त्योंथर

5 महीने पहले कटनी और फिर उज्जैन से शुरू हुई रुद्र पटेल की चार धाम की यात्रा ओंकारेश्वर होते हुए रीवा जिले के त्योंथर स्थित सोहागी पहुंची. यहां से वह एमपी यूपी का बॉर्डर पार करके प्रयागराज जाएंगे. वहां महाकुंभ में गंगा स्नान करके वह एक माह तक यहीं रहेंगे जिससे बाद वह स्केटिंग के माध्यम से काशी विश्वनाथ जाएंगे. यहां पर वह भगवान शिव का आशीर्वाद लेकर आगे की यात्रा प्रारंभ करेंगे.

बिना किसी खर्च वाले साधन को रुद्र ने बनाया अपना वाहन

रुद्र बताते हैं "उनके पास इतने संसाधन नहीं है कि वह दो पहिया या फिर चार पहिया वाहन से चार धाम के यात्रा कर सकें. इसलिए उन्होंने स्केटिंग को ही अपना साधन बनाया और एक खास संदेश लेकर चारधाम की यात्रा पर निकल पड़े. रुद्र का कहना है कि रास्ते में मिलने वाले श्रद्धालु उनकी काफी मदद करते हैं. लोग उन्हे भोजन व अन्य जरूरी वस्तुएं मुहैया करा देते हैं."

5 महीने में 9 हजार किलोमीटर की कर चुके है यात्रा

रुद्र अब तक लगभग 9 हजार किलोमीटर का सफर स्केटिंग से तय कर चुके हैं. आगे की यात्रा भी वह स्केटिंग से पूरी करेंगे. रुद्र का कहना है "स्केटिंग से यात्रा करने के पीछे उनका उद्देश्य है- सनातन धर्म का प्रचार करके उसको आगे बढ़ाना, गौ वंश की रक्षा करने के साथ ही जात-पात के भेदभाव को समाप्त करना. इसी संदेश लेकर वह स्केटिंग से चार धाम यात्रा पर निकले हैं.

तिरंगे के साथ खास संदेश लेकर चार धाम की यात्रा पर निकले हैं रुद्र

तिरंगे के साथ एक खास संदेश लेकर स्केटिंग से चारधाम की यात्रा कर रहे रुद्र के जज्बे की हर कोई तारीफ कर रहा है. वह जिस रास्ते से निकलते हैं लोग उन्हें देखकर हैरत में पड़ जाते है कि क्या स्केटिंग से इतनी दूरी तय करना संभव है.

Last Updated : Jan 24, 2025, 4:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.