मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

चोरी करने फ्लाइट से आता था शातिर चोर, दिन में डाका डालने वाली गैंग को भोपाल पुलिस ने ऐसे पकड़ा - police arrest daytime theft gang

Thief Used Flight for Theft in Bhopal: कभी सुना है आपने चोरी करने के लिए चोर प्लाइट से आता था और दिन में चोरी करने के बाद फ्लाइट से वापस चला जाता था. मामला भोपाल का है. खबर पढ़कर आप भी चौंक जाएंगे.

Thief come from Bangalore to bhopal by flight
चोरी करने फ्लाइट से आता था शातिर चोर

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Feb 18, 2024, 7:43 PM IST

दिन में डाका डालने वाली गैंग को भोपाल पुलिस ने पकड़ा

भोपाल।चोरी की वारदातों के किस्से तो आपने कई सुने होंगे लेकिन यहां हम आपको जो बताने जा रहे हैं वो हकीकत है. चोरी छोटी हो या बड़ी यह चोर प्लाइट से ही भोपाल आता था और चोरी की वारदात के बाद वापस प्लाइट से ही जाता था. ये गैंग सिर्फ दिन में सूने घरों को निशाना बनाती थी. घटना के बाद गैंग का कोई भी साथी मोबाइल का उपयोग नहीं करता था और तो और चोरी करने के लिए सिर्फ चोरी के ही वाहन इस्तेमाल करते थे.इस पूरी गैंग ने भोपाल पुलिस को बहुत छकाया लेकिन जितने चोर शातिर थे उसी अंदाज में पुलिस ने उन्हें सीखचों तक पहुंचा दिया.

दिन में सूने घरों में चोरियां

भोपाल की कुछ कालोनियों में पिछले दो महीने से लगातार चोरियां हो रहीं थी. ये सभी चोरियां दिन में सूने घरों में हो रहीं थी. पुलिस परेशान थी कोई सुराग नहीं मिल रहा था. चोर बड़े ही शातिर थे नकाब का इस्तेमाल करते थे. कई सीसीटीवी खंगालने के बाद पुलिस को एक व्यक्ति की कद-काठी से कुछ ऐसा क्लू मिला कि पुलिस ने उसकी तह तक जाने के लिए जेल तक से रिकॉर्ड निकलवाया. फिर क्या था पूरी गैंग को ऐसे दबोचा कि शातिर चोरों को भी नानी याद आ गई.

बेंगलुरु से फ्लाइट से आता था चोर

भोपाल पुलिस ने एक ऐसे चोर को गिरफ्तार किया है जो चोरी की वारदातों को अंजाम देने फ्लाईट से बेंगलुरु से भोपाल आता था. वह मूलतः बेंगलुरु का ही रहने वाला है. नियाज खान अपने दो साथियों के साथ केवल दिन के समय ही चोरी की वारदात को अंजाम देता था. चोरी के बाद नियाज वापस बेंगलुरु चला जाता था. घटना के बाद मोबाइल का उपयोग नहीं करते थे और चोरी के लिए चोरी के वाहन ही इस्तेमाल करते थे.

दिसंबर में जेल से छूटा था नियाज

नियाज खान बड़ा शातिर चोर है कुछ समय पहले यानि दिसंबर में ही जेल से छूटा था. जेल में ही वह आबिद और राजू से मिला था और तीनों ने जेल में ही चोरी करने के लिए प्लानिंग के साथ गैंग बना ली थी. जेल से छूटते ही तीनों दिन दहाड़े चोरी करते और पुलिस को चकमा देकर निकल जाते थे.

7 लाख रुपये का सामान जब्त

भोपाल के एडिशनल डीसीपी मलकीत सिंह ने बताया कि "सभी आरोपी पूर्व में जेल में बंद थे. उन्होंने जेल से बाहर आकर चोरी करने की योजना बनाई थी. आरोपियों ने भोपाल के विभिन्न थाना क्षेत्रों में चार नकबजनी और दो वाहन चोरी की वारदातों को करना कबूल किया है. पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह घटना के दौरान मोबाइल फोन का इस्तेमाल नहीं करते थे घटनास्थल तक आने-जाने के लिए चोरी किए हुए वाहनों का उपयोग करते थे. नियाज,आबिद और राजू तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है और तीनों के पास से चोरी का 7 लाख रुपये का सामान जब्त किया है." गांधीनगर थाना पुलिस ने इस गैंग को पकड़ा.

ये भी पढ़ें:

सरगना के पास मिले प्लाइट के टिकट

भोपाल के एडिशनल डीसीपी मलकीत सिंह ने बताया कि " लंबी पड़ताल के बाद इस गैंग का पर्दाफाश हो पाया. मामले में खास बात यह है कि गैंग का सरगना नियाज बेंगलुरु से चोरी की वारदात करने फ्लाइट से भोपाल आता था. उसके पास फ्लाइट के टिकिट भी मिले हैं और यहां पर अपनी गैंग के साथ मिलकर वारदातों को अंजाम देता था और प्लाइट से वापस लौट जाता था."

ABOUT THE AUTHOR

...view details