भोपाल। राजधानी में 4 साल के मासूम की कुत्ते के काटने से मौत हो गई. बता दें कि राजधानी में आए दिन कुत्तों द्वारा आमजन को काटने की घटनाएं सामने आ रही हैं. अभी कुछ दिन पहले ही पहले ही अयोध्या नगर क्षेत्र की पाश कॉलोनी मिनाल रेसीडेंसी में कुत्ते के काटने से 7 माह के मासूम की मौत हो गई थी. इस बार यह मामला नुसरत थाना क्षेत्र के आशिमा मॉल के पास का है. इस बच्चे के पिता का निधन हो जाने के बाद मां अपने भाई के पास रहकर मजदूरी करती है.
कुत्ते ने 15 दिन पहले काटा था
घटना वाले दिन भी बच्चे की मां मजदूरी पर गई थी और बच्चा वहीं खेल रहा था. इसी दौरान बच्चे पर कुत्ता झपट पड़ा. जिसके बाद बच्चे को हमीदिया अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती किया गया था. कटारा हिल्स थाने के उपनिरीक्षक रतन सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र लहारपुर में रहने वाले बच्चे के मामा एरियल ने बताया कि घटना 6 जनवरी की है. आशिमा मॉल के पास 4 साल के मासूम सुलेमान अपनी मां के साथ रहता था. साल 2022 में उसके पिता शांत हो चुके हैं. परिवार ईखाई समाज का है, जो मूलतः झारखंड का रहने वाला है.