भोपाल:कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने सौरभ शर्मा मामले में सोशल मीडिया पर वायरल कथित डायरी के पन्नों को लेकर कार्रवाई पर सवाल उठाए हैं. जीतू पटवारी ने आरोप लगाया कि "सामने आए डायरी के 6 पन्नों में 1300 करोड़ का हिसाब-किताब सामने आया है. इसमें तीन नाम शॉर्ट फार्म में लिखा है, टीसी, टीएम और सी. इनके आगे करोड़ों रुपए लिख हुए हैं. आखिर यह कौन है. कांग्रेस ने आरोप लगाया एजेंसियां इस मामले में लोगों को बचाने में जुट गई हैं. आखिर अब तक इस मामले में सौरभ शर्मा का पता क्यों नहीं लगाया जा सका और इसमें किसी भी गिरफ्तारी क्यों नहीं हो सकी."
सरकार बताए आखिर यह पन्नें कहां से आए ?
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने आरोप लगाया कि "पिछले दिनों परिवहन विभाग के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा पर लोकायुक्त, आयकर और ईडी की कार्रवाई के दौरान एक डायरी का जिक्र हुआ है. इस डायरी से जुड़े 6 पन्ने वायरल हो रहे हैं. इनमें परिवहन चेकपोस्ट से उगाही का लेखा-जेखा है. इसमें एक चेकपोस्ट से 1 हजार 536 करोड़ का हिसाब-किताब है. जबकि दूसरे चेकपोस्ट से 103 और 155 करोड़ का हिसाब इसमें है. इस तरह सिर्फ 6 पन्नों में ही 1300 करोड़ा का हिसाब है.