भोपाल: राजधानी भोपाल में एक और वर्ल्ड क्लास रेलवे स्टेशन बनने जा रहा है. जल्द ही मध्य प्रदेश के पहले विश्वस्तरीय रेलवे स्टेशन रानी कमलापति को भी पीछे छोड़ता हुआ दिखाई देगा. दरअसल, रेलवे प्रशासन संत हिरदाराम नगर रेलवे स्टेशन को अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत विकसित कर रहा है. इसके उन्नयन में करीब 26 करोड़ रुपये खर्च होंगे.
50 प्रतिशत से अधिक काम पूरा
भोपाल रेल मंडल के अधिकारियों ने बताया कि 'संत हिरदाराम नगर रेलवे स्टेशन का उन्नयन अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत लगभग 26 करोड़ रुपये की लागत से तीव्र गति से किया जा रहा है. स्टेशन के आधे से अधिक कार्य पूरे हो चुके हैं. शेष कार्य इस वर्ष के अंत तक पूरा होने की संभावना है. इस काम के पूरा होने के बाद शहर के रहवासियों को एक और आदर्श रेलवे स्टेशन की सौगात मिलेगी. यह योजना यात्रियों की बढ़ती जरूरतों को पूरा करने के लिए आधुनिक सुविधाएं प्रदान करने और बुनियादी ढांचे को उन्नत करने के लिए डिजाइन की गई है. साथ ही स्टेशन की सांस्कृतिक और कलात्मक विरासत को भी दर्शाती है.
संत हिरदाराम नगर स्टेशन में मिलेगी ये सुविधाएं
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सौरभ कटारियाने बताया कि 'इस योजना के अंतर्गत स्टेशनों में स्टेशन भवन का सुधार और स्थानीय कला व संस्कृति के तत्व का समावेश करते हुए सौंदर्यीकरण के साथ ही स्टेशन के अग्र भाग का सौन्दर्यीकरण, सर्कुलेटिंग एरिया, द्वितीय प्रवेश द्वार और आगमन व प्रस्थान बिल्डिंग का भी पुनर्विकास किया जा रहा है. स्टेशन पहुंच मार्ग के लिए नई सड़कें, पैदल पथ, पार्किंग व सुगम यातायात की सुविधा शामिल है. इसके साथ-साथ स्टेशनों को दिव्यांग फ्रेंडली बनाया जा रहा है. जिसके अंतर्गत हर स्टेशन पर दिव्यांग शौचालय व रैंप इत्यादि की सुविधा सुनिश्चित की जा रही है. वहीं चौड़े फुट ओवर ब्रिज के प्रावधान के साथ-साथ हाई लेवल प्लेटफॉर्म, बेहतर सतह, कवर शेड, उन्नत प्रतीक्षालय एवं शौचालय इत्यादि का भी समुचित प्रावधान किये जा रहा है.