मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

भोपाल में रन फॉर यूनिटी का आयोजन, मोहन यादव ने अंग्रेजों को लेकर कही ये बात

भोपाल में सीएम मोहन यादव ने रन फॉर यूनिटी मैराथन को हरी झंडी दिखाई. युवाओं को एकता दिवस की शपथ दिलाई.

RUN FOR UNITY MARATHON
भोपाल में रन फॉर यूनिटी का आयोजन (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Oct 29, 2024, 2:34 PM IST

भोपाल: लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्मदिवस के अवसर पर राजधानी भोपाल में रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया गया. टीटी नगर स्टेडियम में आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के साथ खेल मंत्री विश्वास सारंग, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और मुख्य सचिव अनुराग जैन के साथ महापौर और खेल विभाग के अधिकारी मौजूद रहे. सबसे पहले मुख्यमंत्री ने रन फॉर यूनिटी में शामिल सभी युवाओं को एकता दिवस की शपथ दिलाई. इसके बाद सीएम ने रन फॉर यूनिटी मैराथन को हरी झंडी दिखाई.

धनतेरस के साथ एकता की दौड़

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि "ये सुखद संयोग है कि आज धनतेरस के साथ धनवंतरी दिवस है और एकता की दौड़ भी है. उन्होंने आगे कहा कि अंग्रेजों ने भारत के अंदर गृहयुद्ध कराने कोई कसर नहीं छोड़ी. उन्होंने तो देश की आजादी के एक दिन पहले 14 अगस्त को भारत से अलग कर पाकिस्तान बना दिया. अंग्रेजों ने देश कि रियासतों कि बीच फूट डाली. उस दौर में सरदार वल्लभ भाई पटेल ने 2 साल के अंदर देश की सारी विरासतों को एक कर दिया. उसी काम को आगे बढ़ाते हुए प्रधानमंत्री ने 29 अक्टूबर को लौहपुरुष के जन्मदिन के अवसर पर राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया है."

सीएम मोहन यादव ने दिखाई हरी झंडी (ETV Bharat)

ये भी पढ़ें:

पोस्टर से गायब हुए मोहन यादव और वीडी शर्मा के फोटो? बुधनी में पोस्टर वॉर

धारा 370 हटने के बाद एक हुआ भारत

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और खजुराहो सांसद वीडी शर्माने कहा कि "सरदार वल्लभ भाई पटेल ने अपनी कार्य कुशलता के कारण पूरे देश को एक सूत्र में पिरोया. लेकिन जम्मू कश्मीर में धारा 370 के कारण देश कि एकता अधूरी थी. प्रधानमंत्री मोदी जी ने सरदार पटेल के काम को आगे बढ़ाते हुए जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाई. उन्होंने पूरे देश को एकता के सूत्र में पिरोने का किया. सरदार वल्लभ भाई पटेल ने 500 रियासतों को एक-एक कर जोड़ने का काम किया. उसी के उपलक्ष्य में आज रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया जा रहा है."

ABOUT THE AUTHOR

...view details