मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

भोपाल में शिक्षक पर लगा नाबालिग छात्र से यौन शोषण का आरोप, इस तरह हुआ मामले का खुलासा - BHOPAL TEACHER MOLEST STUDENT - BHOPAL TEACHER MOLEST STUDENT

भोपाल के कटारा हिल्स क्षेत्र में एक नाबालिग छात्र ने अपने टीचर पर यौन शोषण करने का आरोप लगाया है. सूचना मिलने के बाद पुलिस ने शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया है

BHOPAL TEACHER MOLEST MINOR STUDENT
भोपाल में शिक्षक पर लगा नाबालिग छात्र से यौन शोषण का आरोप (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 22, 2024, 7:23 PM IST

भोपाल: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जहां एक नाबालिग छात्र ने अपने शिक्षक पर डरा धमकाकर व उसे फेल करने की धमकी देकर यौन शोषण करने का आरोप लगाया है. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस ने छात्र की शिकायत पर आरोपी टीचर को गिरफ्तार कर लिया है.

इस तरह हुआ मामले का खुलासा

ये मामला भोपाल के कटारा हिल्स स्थित एक प्राइवेट स्कूल का है. 10वीं के नाबालिग छात्र के मुताबिक, टीचर उसे सोशल मीडिया पर मैसेज कर स्कूल के बाहर कार में बुलाता था और उत्पीड़न करता था. शिक्षक की इन हरकतों से तंग आकर छात्र ने जब क्लास टीचर को बात बताई तब जाकर इस मामले का खुलासा हुआ है. पुलिस ने आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया है. भोपाल पुलिस के डीसीपी जोन 2 महावीर सिंह मुजाल्दे ने बताया कि ''16 वर्षीय किशोर एक प्राइवेट स्कूल में 10वीं का छात्र है. उसने पुलिस को बताया कि स्कूल में केमिस्ट्री टीचर पिछले साल उनका क्लास टीचर था. वह परीक्षा में फेल करने की धमकी देकर डराता था. इसके बाद उसने छात्र का यौन उत्पीडन करना शुरू कर दिया.''

भोपाल में शिक्षक पर लगा नाबालिग छात्र से यौन शोषण का आरोप (ETV Bharat)

ये भी पढ़ें:

पति पर पत्नी और बेटा-बेटी पर हमले का आरोप, बेटे की मौत, वजह जान चौंक जाएंगे

नर्मदापुरम के छात्र ने 5 सीनियरों पर लगाया सामूहिक यौन शोषण का आरोप, पुलिस ने दर्ज किया मामला

छात्र का आपत्तिजनक वीडियो बनाने का आरोप

आरोप है कि इसी दौरान शिक्षक ने छात्र का आपत्तिजनक वीडियो बना लिया. बाद में इसे वायरल करने की धमकी देकर बार-बार गलत काम करता था. इसी वजह से छात्र परेशान रहने लगा. हाल ही में परीक्षा में छात्र के कम नंबर आए तो इस साल के क्लास टीचर ने उससे बात की. इसके बाद छात्र ने पूरी घटना क्लास टीचर को बता दी. स्कूल से सूचना मिलने के बाद पुलिस ने आरोपी शिक्षक के खिलाफ अप्राकृतिक कृत्य और पॉक्सो एक्ट के तहत एफआईआर दर्जकर उसे गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details