भोपाल। कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के विवादित बयान में नया ट्विस्ट आ गया है. जब जीतू पटवारी इस बयान को लेकर माफी मांग चुके हैं तब कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पवन खेड़ा का नया बयान सामने आया है. कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने पूर्व मंत्री इमरती देवी को लेकर जो विवादित बयान दिया है उस मामले में पवन खेड़ा का कहना है कि ये उनका नहीं बीजेपी के वरिष्ठ नेता नरेन्द्र सिंह तोमर का असली बयान है. जीतू पटवारी ने तो केवल उनके शब्द दोहरा दिए हैं.
खेड़ा बोले तोमर ने दिया था असल बयान
जीतू पटवारी के विवादित बयान के मामले में नया ट्विस्ट आ गया है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पवन खेड़ा से जब ईटीवी भारत ने इस बारे में सवाल किया तो उन्होंने कहा कि "ये कांग्रेस अध्यक्ष का बयान नहीं है. ये बीजेपी के वरिष्ठ नेता नरेन्द्र सिंह तोमर का असली में बयान है. वो उनको कोट कर रहे थे. लेकिन गलती से कोट नहीं कर पाए और उनके शब्द दोहरा दिए." खेड़ा ने कहा कि असल में ये शब्द नरेन्द्र सिंह तोमर के हैं. चलिए इसी बहाने इस बात की चर्चा हो रही है कि नरेन्द्र सिंह तोमर ने कितने हल्के शब्द कहे थे.
'बीजेपी से तो सांसद कांग्रेस में आए'
पवन खेड़ा से जब एमपी में कांग्रेस में मची भगदड़ पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि "अलग-अलग राज्यों की अलग-अलग स्थिति है. उन्होंने कहा कि राजस्थान, बिहार, हरियाणा के सिटिंग एमपी बीजेपी छोड़कर कांग्रेस में आ रहे हैं जबकि बीजेपी के पास तो सत्ता है संसाधन है एजेंसी है सब कुछ लेकिन फिर भी अगर सब कुछ छोड़ रहे हैं तो फिर बड़ा सवाल वहां बनता है. यहां तो चलिए डर घबराहट लालच है और भी अलग अलग कारण हो सकते हैं. मुझे नहीं पता किस नेता के पास क्या कारण रहे होंगे. हताशा भी हो सकती है लेकिन वहां से क्यों छोड़कर आ रहे हैं वो बड़ा सवाल है."