भोपाल।मध्यप्रदेश में बुधवार यानि 6 मार्च से कक्षा 5वीं और 8वीं की बोर्ड परीक्षाएं शुरू होंगी. राज्य शिक्षा केन्द्र ने बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी पूरी कर ली है. इन दोनों परीक्षाओं में प्रदेश भर के 25 लाख से ज्यादा छात्र-छात्राएं शामिल होंगे. इसके लिए प्रदेश में 11 हजार 986 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं. इस बोर्ड पैटर्न परीक्षा में सरकारी स्कूलों के साथ ही निजी स्कूलों और मदरसों के विद्यार्थी भी शामिल होंगे.
सभी छात्रों को शामिल करने के निर्देश
मध्यप्रदेश के राज्य शिक्षा केन्द्र के संचालक धनराजू एस ने बताया कि "परीक्षा केन्द्रों के निर्धारण में इस बात का विशेष ध्यान रखा गया है कि ये परीक्षा केन्द्र स्कूलों से कम से कम दूरी पर हों, साथ ही इन परीक्षा केन्द्रों पर स्कूलों की क्षमता अनुसार विद्यार्थियों के लिए सुविधाएं उपलब्ध रहें. उन्होंने बताया कि सभी स्कूलों के प्रत्येक विद्यार्थी को इन परीक्षाओं में शामिल करवाने के निर्देश प्रदान किए हैं, इसके बाद भी कोई भी विद्यार्थी अगर किसी कारण से परीक्षा तिथि तक भी पंजीकृत नहीं हो पाया हो तो उसे भी परीक्षा में शामिल करने के लिए केन्द्राध्यक्षों को निर्देश दिए गए हैं. ऐसे विद्यार्थियों के विवरण को परीक्षा के बाद पोर्टल पर दर्ज किया जाएगा."
ये भी पढ़ें: |