मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

एमपी में 6 मार्च से 5वीं और 8वीं की बोर्ड परीक्षा होंगी शुरू,राज्य शिक्षा केन्द्र ने पूरी की तैयारियां - State Education Center Preparation

5th and 8th Board Exam : एमपी में बुधवार यानि 6 मार्च से 5वीं और 8वीं की बोर्ड परीक्षाएं शुरू होंगी. राज्य शिक्षा केन्द्र ने प्रदेशभर में तैयारियां पूरी कर लीं हैं.

5th and 8th board exam
एमपी में 6 मार्च से 5वीं और 8वीं की बोर्ड परीक्षा

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Mar 5, 2024, 6:40 PM IST

भोपाल।मध्यप्रदेश में बुधवार यानि 6 मार्च से कक्षा 5वीं और 8वीं की बोर्ड परीक्षाएं शुरू होंगी. राज्य शिक्षा केन्द्र ने बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी पूरी कर ली है. इन दोनों परीक्षाओं में प्रदेश भर के 25 लाख से ज्यादा छात्र-छात्राएं शामिल होंगे. इसके लिए प्रदेश में 11 हजार 986 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं. इस बोर्ड पैटर्न परीक्षा में सरकारी स्कूलों के साथ ही निजी स्कूलों और मदरसों के विद्यार्थी भी शामिल होंगे.

सभी छात्रों को शामिल करने के निर्देश

मध्यप्रदेश के राज्य शिक्षा केन्द्र के संचालक धनराजू एस ने बताया कि "परीक्षा केन्द्रों के निर्धारण में इस बात का विशेष ध्यान रखा गया है कि ये परीक्षा केन्द्र स्कूलों से कम से कम दूरी पर हों, साथ ही इन परीक्षा केन्द्रों पर स्कूलों की क्षमता अनुसार विद्यार्थियों के लिए सुविधाएं उपलब्ध रहें. उन्होंने बताया कि सभी स्कूलों के प्रत्येक विद्यार्थी को इन परीक्षाओं में शामिल करवाने के निर्देश प्रदान किए हैं, इसके बाद भी कोई भी विद्यार्थी अगर किसी कारण से परीक्षा तिथि तक भी पंजीकृत नहीं हो पाया हो तो उसे भी परीक्षा में शामिल करने के लिए केन्द्राध्यक्षों को निर्देश दिए गए हैं. ऐसे विद्यार्थियों के विवरण को परीक्षा के बाद पोर्टल पर दर्ज किया जाएगा."

ये भी पढ़ें:

एमपी अजब गजब है! एग्जाम सेंटर पर सिर्फ एक स्टूडेंट और 8 कर्मचारियों की ड्यूटी

एग्जाम में नकल रोकने के लिए भिंड जिला प्रशासन ने अपनाया गजब तरीका, कोचिंग के टीचर्स नजरबंद

आईटी पोर्टल पर सारी जानकारी

परीक्षाओं के संचालन के लिए स्कूल शिक्षा विभाग ने अलग से एक आईटी पोर्टल तैयार किया है. इसके माध्यम से परीक्षा का पूरा संचालन और सभी जरुरी व्यवस्थाएं ऑनलाइन की गई हैं. इसी पोर्टल के माध्यम से विद्यार्थियों का सत्यापन, परीक्षा केन्द्रों का निर्धारण, केन्द्राध्यक्षों की मेपिंग, सामग्री वितरण जैसे कई काम का संपादन किया जा रहा है. इस पोर्टल पर परीक्षार्थियों के रोल नम्बर और प्रवेश-पत्र जारी करने की सुविधा भी प्रदान की गई है. इसी पोर्टल के माध्यम से विद्यार्थियों की परीक्षा में उपस्थिति दर्ज होगी. परीक्षा के बाद होने वाले मूल्यांकन कार्यों और अंक-सूची प्रदान करने की सुविधा भी इसी पोर्टल पर मिलेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details