भोपाल। देश में एक ऐसी लोकसभा सीट भी है जहां लोकसभा चुनाव के दौरान ईद के बाद मस्जिद में पीएम मोदी के जयकारे गूंज गए. बाकायदा "हर हर मोदी और घर घर मोदी" के नारे लगे मस्जिद में. भोपाल की अलीगंज हैदरी मस्जिद का है ये वाकया. जहां नारों के साथ पीएम मोदी के पोस्टर लगराए गए और वही मस्जिद के आमिल जौहर अली ने मस्जिद से दी गई तकरीर में पीएम मोदी की शान में कसीदे भी पढ़े
भोपाल की इस मस्जिद में क्यों लगे मोदी मोदी के नारे
भोपाल के जुमेराती इलाके की मस्जिद अली गंज हैदरी का है ये वाकया है. यहां भोपाल लोकसभा सीट से बीजेपी के उम्मीदवार आलोक शर्मा भी पहुंचे हुए थे. उनकी मौजूदगी और समर्थन में ही बोहरा समाज के लोगों ने "मोदी मोदी, घर घर मोदी" के जयकारे लगाए. बोहरा समाज के लोगों ने मस्जिद में "मोदी है तो मुमकिन है" के नारे भी लगाए. उम्मीदवार आलोक शर्मा ने बोहरा समाज के लोगों को ईद की मुबारकबाद दी.
मोदी को लेकर क्या बोले मस्जिद के आमिल
अलीगंज हैदरी मस्जिद के आमिल जनाब जौहर अली ने इस मौके पर पीएम मोदी की दिल खोलकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि "हम अपने वजीर-ए-आलम की बेहद कद्र करते हैं. उनसे हमारे घर जैसे ताल्लुकात हैं. अल्लाह करे उन्हें कामयाबी मिले." आमिल जनाब जौहर अली ने गुजरात का भी जिक्र किया और कहा कि गुजरात के सूरत में भी दाऊदी बोहरा समाज से पीएम मोदी का गहरा रिश्ता है. पीएम मोदी बोहरा समाज के धर्म गुरुओं का दिल से आदर और सम्मान करते हैं. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के सैय्यदना साहब से भी अच्छे रिश्ते हैं.