भोपाल (PTI).मुख्यमंत्री मोहन यादव (Cm Mohan Yadav) ने राहुल गांधी के शक्ति वाले बयान पर उन्हें जमकर घेरा है. मुख्यमंत्री ने कहा कि राहुल गांधी को न हिंदू धर्म की समझ है और ना ही लोकतंत्र की. दरअसल, भारत जोड़ो न्याय यात्रा के समापन समारोह में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बयान देते हुए कहा था कि ' हिंदू धर्म में एक शब्द होता है 'शक्ति', हम एक शक्ति से लड़ रहे हैं.' राहुल गांधी के इस बयान पर उनकी जमकर आलोचना हो रही है. केवल बीजेपी ही नहीं बल्कि सोशल मीडिया यूजर्स भी उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं.
राहुल गांधी के बयान पर भड़के मुख्यमंत्री
भारत जोड़ो न्याय यात्रा के समापन समारोह में राहुल गांधी द्वारा दिए गए बयान पर मुख्यमंत्री मोहन यादव भड़क उठे. मोहन यादव (Mohan Yadav) ने इस पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा, ' दुर्भाग्य के साथ कहना पड़ रहा है कि राहुल गांधी को न हिंदू धर्म की समझ है ना लोकतंत्र की समझ है. EVM जैसी निष्पक्ष वोटिंग मशीन के कारण दुनिया में भारत के लोकतंत्र का मान बढ़ता है, राहुल गांधी को विचार करना चाहिए कि वे क्या कह रहे हैं'
क्या था राहुल गांधी का बयान?
दरअसल, भारत जोड़ो न्याय यात्रा के समापन समारोह में राहुल गांधी ने बयान देते हुए कहा, ' हम किसी राजनीतिक पार्टी के खिलाफ नहीं लड़ रहे, हम प्रधानमंत्री के खिलाफ नहीं लड़ रहे और ना ही किसी व्यक्ति के खिलाफ लड़ रहे हैं. हिंदू धर्म में एक शब्द है 'शक्ति', हम एक शक्ति से लड़ रहे हैं. प्रश्न यह है कि वह शक्ति क्या है?'