भोपाल: मध्य प्रेदश की राजधानी भोपाल में नाबालिग के साथ हैवानियत का मामला सामने आया है. भोपाल की एक 17 साल की नाबालिग लड़की ने एक युवक पर अपहरण कर उसके साथ 20 दिनों तक दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है. पीड़िता की शिकायत के अनुसार, इस दौरान युवक उसको बिहार तक ले गया और उसके साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाता रहा. किसी तरह युवती अपनी जान बचाकर भाग आई और उसने युवक के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.
'बिहार में 20 दिनों तक किया दुष्कर्म'
भोपाल के हबीबगंज थाने की उपनिरीक्षक मोना चौहान ने बताया कि, 'थाना क्षेत्र में रहने वाली एक नाबालिग युवती ने अपने परिजनों के साथ थाने आ कर शिकायत दर्ज कराई है. उसने बताया कि उसके मोहल्ले में रहने वाले नीरज रघुवंशी ने 19 जुलाई को उसको बहला फुसलाकर अपने साथ ले गया था. पहले आरोपी ने भोपाल में उसे एक कमरे में ले गया और रात भर वहीं रखा. अगले दिन वह उसे बिहार ले गया उसने नाबालिग को 20 दिनों तक अलग-अलग शहरों में रखा और उसके साथ बुरा व्यवहार किया.'
यह भी पढ़े: |