भोपाल।एमपी के हरदा की पटाखा फैक्ट्री में हुए विस्फोट के एक महीने बाद भी जिला प्रशासन हादसे की पूरी रिपोर्ट तैयार नहीं कर पाया है. जिला प्रशासन ने जो रिपोर्ट श्रम मंत्रालय को सौंपी है. उसमें फैक्ट्री में काम करने वाले सिर्फ 32 मजदूरों का ही जिक्र है. मध्य प्रदेश के श्रम मंत्री प्रहलाद पटेल ने यह रिपोर्ट वापस लौटाते हुए, जिला प्रशासन पर कड़ी फटकार लगाई. प्रहलाद पटेल ने बताया कि 'रिपोर्ट में मजदूरों से ज्यादा आसपास के लोगों का जिक्र है. जबकि सिर्फ 32 मजदूरों के काम करने की बात सामने आई है. मंत्री ने रिपोर्ट लौटाते हुए दोबारा पूरे और सही आंकडों के साथ जांच और रिपोर्ट करने के आदेश दिये हैं'.
25 प्रतिशत बढ़ने जा रही मजदूरी की दर
राष्ट्रीय मजदूर दिवस से पहले मध्य प्रदेश का श्रम विभाग प्रदेश के मजदूरों को बड़ी सौगात देने जा रहा है. मध्य प्रदेश के श्रम मंत्री प्रहलाद पटेल ने समस्त औद्योगिक एवं असंगठित श्रमिकों को 25 फीसदी अधिक मजदूरी देने की घोषणा की है. सभी मजदूरी को बड़ी हुई दर 1 अप्रैल से मिलेगी. सरकार ने 2014 के बाद यह पैसा बढ़ाया है. श्रम मंत्री प्रहलाद पटेल ने कहा कि मध्य प्रदेश में मजदूरी की दर 25 प्रतिशत बढ़ने जा रही है. साथ ही राज्य सरकार नई भर्ती का रास्ता भी खोलने जा रही है.
राज्य सरकार नई भर्ती का रास्ता भी खोलने जा रही है. वहीं राजधानी भोपाल में जीवित लोगों को संबल योजना का लाभ मिलने पर मंत्री प्रहलाद पटेल ने कहा कि ऐसे मामलों में जिम्मेदार अफसरों पर कार्रवाई की गई है. सरकार रिकवरी की भी तैयारी में हैं.