भोपाल। एमपी के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शनिवार को भोपाल और इंदौर में चल रहे मेट्रो के कार्यों की समीक्षा की. वर्तमान में चल रहे कार्याें की जानकारी मांगी और आगामी प्रोजेक्टों को लेकर अधिकारियों से बातचीत की. अधिकारियों ने बताया कि भोपाल में 27 मेट्रो का संचालन किया जाएगा. इसके लिए मेट्रो से संबंधित सभी काम 2027 तक पूरा कर लिया जाएगा.
प्रायोरिटी कॉरिडोर का 90 प्रतिशत काम पूरा
एम्स से सुभाष नगर के बीच पहले चरण में एलिवेटेड कॉरिडोर का निर्माण किया जा रहा है. इसका करीब 90 प्रतिशत काम पूरा हो गया है. सबसे पहले भोपाल में मेट्रो इसी कॉरिडोर में चलाई जाएगी. अधिकारियों का दावा है कि करीब 7 किलोमीटर के इस कॉरिडोर का काम अगस्त 2024 तक पूरा कर लिया जाएगा. जिससे सितंबर 2027 से इस रूट में मेट्रो का कामर्शियन रन शुरु हो सके.
भोपाल के इन हिस्सों में दौड़ेगी मेट्रो
भोपाल में कुल 30.9 किलोमीटर रूट पर मेट्रो का संचालन किया जाएगा. मेट्रो की पहली लाइन एम्स से करोंद के बीच तक होगी. इस 16.74 किलोमीटर के मार्ग में 13.35 किलोमीटर का रूट एलिवेटेड और 3.39 किलोमीटर का अंडर ग्राउंड होगा. वहीं दूसरी लाइन भेल के रत्नागिरी से भदभदा तक होगी. भोपाल मेट्रो रेल परियोजना के तहत स्टेशन ग्रीन मेट्रो प्रणाली पर आधारित बनाए जा रहे हैं. इनमें सौर उर्जा का अधिक से अधिक इस्तेमाल, 100 पर्सेंट एलईडी लाइटिंग, बिजली की बचत, पानी की बचत, वेस्ट वाटर ट्रीटमेंट, सोलर हीटर का इस्तेमाल, पूरी तरह इलेक्ट्रिक ट्रेनों का आवागमन, प्लास्टिक फ्री, वेस्ट सेगरिगेशन, दिव्यांग फ्रेंडली सुविधाएं, एटीएम, फूड कोर्ट, ऑटोमेटिक फेयर कलेक्शन समेत अन्य सुविधाएं भी मिलेंगी.
यात्रियों को मिलेंगी ये भी सुविधाएं