मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पूरा होगा आपके सपनों का आशियाना, भोपाल में 240 फ्लैट्स की बुकिंग 3 लाख 95 हजार से शुरू - Bhopal Luxury Flats Booking Start - BHOPAL LUXURY FLATS BOOKING START

हर किसी का सपना होता है कि उसका अपना एक घर हो. आपके सपनों का आशियाना भी पूरा होने जा रहा है. भोपाल में प्राइम लोकेशन पर पर 240 फ्लैट्स की एक नई परियोजना शुरू होने जा रही है. इसमें आप भी जल्दी बुकिंग कर मकान मालिक बन सकते हैं. यहां रहवासियों को लग्जरी सुविधाएं मिलेंगी.

BHOPAL LUXURY FLATS BOOKING START
हर फ्लोर पर फ्लैट की कीमत समान

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Apr 30, 2024, 3:52 PM IST

भोपाल।अपने घर का सपना पूरा होना किसी सपने से कम नहीं होता. घर हो और उसकी लोकेशन भी बेहतरीन हो, तो फिर कहना ही क्या. मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल की प्राइम लोकेशन पर मध्यप्रदेश गृह निर्माण एवं अधोसंरचना विकास मंडल 240 फ्लैट्स की नई परियोजना लेकर आया है. इन फ्लैट्स के लिए बुकिंग शुरू हो गई है, जिसे 3 लाख 95 हजार रुपए देकर कराया जा सकता है. इस परियोजना में रहवासियों के लिए कई तरह की सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी.

अयोध्या नगर हाईवे के किनारे शुरू हुई परियोजना

प्रदेश सरकार की संस्था मध्य प्रदेश गृह निर्माण एवं अधोसंरचना विकास मंडल ने भोपाल के अयोध्या नगर इलाके में हाईवे से लगी भूमि पर अपना नया प्रोजेक्ट सुरम्य परिसर लॉन्च किया है. इसमें 240 फ्लैट्स बनाए जाएंगे साथ ही शॉपिंग कॉम्पलेक्स का भी निर्माण किया जाएगा. हाउसिंग बोर्ड के ईई प्रदीप हडाऊ ने बताया कि इस प्रोजेक्ट में 2 BHK और 3 BHK फ्लैट्स कई अलग-अलग साइज में बनाए जा रहे हैं. इसके लिए 6 टॉवर बनाए जाएंगे.

अयोध्या नगर में हाउसिंग बोर्ड का प्रोजेक्ट

अलग-अलग साइज में फ्लैट्स

हाउसिंग बोर्ट के नए प्रोजेक्ट में 6 टॉवर बनाएं जाएंगे. यहां 3 साइज में 3 BHK फ्लैट्स मिलेंगे. इस प्रोजेक्ट में 3 BHK फ्लैट्स 102.15 स्क्वायर मीटर, 86 स्क्वायर मीटर, 83.35 स्क्वायर मीटर में बनाए जा रहे हैं. इसके अलावा 4 साइज में 2 BHK फ्लैट्स बनाए जा रहे हैं. 2 BHK फ्लैट्स 4 अलग-अलग साइज में उपलब्ध हैं. 72.35 स्क्वायर मीटर, 69.65 स्क्वायर मीटर, 71.35 स्क्वायर मीटर और 70.15 स्क्वायर मीटर साइज में बनाए जा रहे हैं.

हर फ्लोर पर फ्लैट की कीमत समान

हाउसिंग बोर्ड के ईई प्रदीप हडाऊ के मुताबिक "यह प्रोजेक्ट शुरू हो चुका है और अगले दो साल में यह बनकर तैयार हो जाएगा. इसमें कम्युनिटी हॉल, क्लब हाउस, दो बड़े प्ले ग्राउंड, गार्डन और कमर्शियल कॉम्पलेक्स भी बनाया जाएगा. इसके अलावा 34 दुकानें भी बनाई जाएंगी, इसके लिए जल्द ही विज्ञापन जारी किया जाएगा. अभी फ्लैट्स के लिए बुकिंग शुरू हो गई है. इस प्रोजेक्ट में सबसे ज्यादा 2 BHK के 80 फ्लैट 69.65 स्क्वायर मीटर के और 60 फ्लैट्स 102.15 स्क्वायर मीटर के बनाए जा रहे हैं."

ये भी पढ़ें:

देश में महंगा होगा अपने सपनों का आशियाना, बिल्डरों ने बताई यह बड़ी वजह

मध्य प्रदेश में आवासहीनों को आशियाना, 28 मार्च को साढ़े 5 लाख गृह लक्ष्मियों का होगा गृह प्रवेश

फ्लैट्स की कीमत जानिए

  • 2 और 3 BHK फ्लैट्स की कीमतें 43.91 लाख से शुरू हैं.
  • 3 BHK प्रीमियम फ्लैट्स 102.15 कारपेट एरिया की कीमत 60 लाख 53 हजार रुपये है. बुकिंग अमाउंट 5 लाख 44 हजार 700 रुपये है.
  • 3 BHK फ्लैट्स 83.35 स्क्वायर मीटर कारपेट एरिया की कीमत 51.58 लाख रुपये है. बुकिंग अमाउंट 4 लाख 64 हजार 200 रुपये है.
  • 2 BHK फ्लैट्स 69.65 स्क्वायर मीटर कारपेट एरिया की कीमत 44.25 लाख रुपये है. बुकिंग 3 लाख 98 हजार रुपये है.
  • 2 BHK फ्लैट्स 70.15 स्क्वायर मीटर कारपेट एरिया की कीमत 43.91 लाख रुपये है. बुकिंग 3 लाख 95 हजार रुपये है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details