भोपाल।अपने घर का सपना पूरा होना किसी सपने से कम नहीं होता. घर हो और उसकी लोकेशन भी बेहतरीन हो, तो फिर कहना ही क्या. मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल की प्राइम लोकेशन पर मध्यप्रदेश गृह निर्माण एवं अधोसंरचना विकास मंडल 240 फ्लैट्स की नई परियोजना लेकर आया है. इन फ्लैट्स के लिए बुकिंग शुरू हो गई है, जिसे 3 लाख 95 हजार रुपए देकर कराया जा सकता है. इस परियोजना में रहवासियों के लिए कई तरह की सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी.
अयोध्या नगर हाईवे के किनारे शुरू हुई परियोजना
प्रदेश सरकार की संस्था मध्य प्रदेश गृह निर्माण एवं अधोसंरचना विकास मंडल ने भोपाल के अयोध्या नगर इलाके में हाईवे से लगी भूमि पर अपना नया प्रोजेक्ट सुरम्य परिसर लॉन्च किया है. इसमें 240 फ्लैट्स बनाए जाएंगे साथ ही शॉपिंग कॉम्पलेक्स का भी निर्माण किया जाएगा. हाउसिंग बोर्ड के ईई प्रदीप हडाऊ ने बताया कि इस प्रोजेक्ट में 2 BHK और 3 BHK फ्लैट्स कई अलग-अलग साइज में बनाए जा रहे हैं. इसके लिए 6 टॉवर बनाए जाएंगे.
अलग-अलग साइज में फ्लैट्स
हाउसिंग बोर्ट के नए प्रोजेक्ट में 6 टॉवर बनाएं जाएंगे. यहां 3 साइज में 3 BHK फ्लैट्स मिलेंगे. इस प्रोजेक्ट में 3 BHK फ्लैट्स 102.15 स्क्वायर मीटर, 86 स्क्वायर मीटर, 83.35 स्क्वायर मीटर में बनाए जा रहे हैं. इसके अलावा 4 साइज में 2 BHK फ्लैट्स बनाए जा रहे हैं. 2 BHK फ्लैट्स 4 अलग-अलग साइज में उपलब्ध हैं. 72.35 स्क्वायर मीटर, 69.65 स्क्वायर मीटर, 71.35 स्क्वायर मीटर और 70.15 स्क्वायर मीटर साइज में बनाए जा रहे हैं.