मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर पीएम मोदी ने दी महिलाओं को बड़ी सौगात, रसोई गैस के दाम में 100 रुपये की कटौती - PM gift International Womens Day

PM gave gift to women : अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने महिलाओं को बड़ी सौगात दी है. उन्होंने रसोई गैस के दाम में 100 रुपये कटौती का ऐलान किया. अब प्रदेश के सभी शहरों में गैस सिलेंडर के दाम 1000 रुपये से नीचे पहुंच गए हैं.

PM gave gift to women
रसोई गैस के दाम में 100 रुपये की कटौती

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Mar 8, 2024, 7:53 PM IST

भोपाल। देश में एक तरफ जहां लोग महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर भगवान शिव की भक्ति में लीन हैं वहीं दूसरी तरफ अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस भी है. अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर भी पूरे देश में कई तरह के आयोजन हो रहे हैं. इसी बीच शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशभर की गृहणियों को बड़ी सौगात देते हुए रसोई गैस के दाम में 100 रुपये की कटौती करने का ऐलान किया है.

पीएम ने X हैंडल पर शेयर की जानकारी

प्रधानमंत्री मोदी ने खुद अपने X हैंडल से इस बारे में ऐलान किया. उन्होंने X पर जानकारी दी है कि "महिला दिवस के अवसर पर आज हमने एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 100 रुपए की छूट का बड़ा फैसला किया है. इससे नारी शक्ति का जीवन आसान होने के साथ ही करोड़ों परिवारों का आर्थिक बोझ भी कम होगा. यह कदम पर्यावरण संरक्षण में भी मददगार बनेगा. जिससे पूरे परिवार का स्वास्थ्य भी बेहतर रहेगा".

लोकसभा चुनाव की आचार संहिता से पहले सौगात

लोकसभा चुनाव की आदर्श आचार संहिता से पहले ही महिलाओं को पीएम ने बड़ी सौगात दी. इस सौगात से महिलाएं काफी प्रसन्न हैं. ऐसे में जल्द होने वाले लोकसभा चुनाव और होली से पहले मोदी सरकार का ये बड़ा फैसला है. इससे पहले बीते साल दीपावली के त्योहार से पहले सरकार की ओर से एलपीजी की कीमतों में कटौती की गई थी.

उज्ज्वला योजना की सब्सिडी जारी रखने को मंजूरी

इस सौगात से एक दिन पहले गुरुवार को मोदी मंत्रिमंडल की बैठक में बड़ा फैसला लिया गया था. वित्त वर्ष 2024-25 के लिए प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के उपभोक्ताओं को 300 रुपये की सब्सिडी जारी रखने को मंजूरी दी थी. एलपीजी सिलेंडर के दाम घटाने का ऐलान करते हुए मोदी ने महिला दिवस के अवसर पर एक्स पोस्ट में महिलाओं को बधाई भी दी. इस ऐलान के बाद अब रसोई गैस सिलेंडर की कीमतें देशभर में 100 रुपये कम हो गई हैं.

ये भी पढ़ें:

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर पीएम मोदी का बड़ा ऐलान- LPG सिलेंडर के दामों में ₹100 की छूट

LPG Cylinder New Price: जून के पहले दिन मिली राहत, रसोई गैस सिलेंडर हुआ सस्ता, जानें नए रेट

एमपी में अब LPG सिलेंडर 1000 रुपये से कम

प्रदेश भर में सिलेंडर की कीमत कम होने से प्रदेश के अलग-अलग जिलों में गैस सिलेंडर की कीमतों में कमी आई है. राजधानी भोपाल में अब गैस सिलेंडर की कीमत 808.50 रुपये के आसपास हो गई है .प्रदेश में लगभग सभी जिलों में रसोई गैस सिलेंडरों की कीमत ₹1000 से नीचे आ गई है. ग्वालियर में रसोई गैस की कीमतें 986.50 रुपये हो गई है वहीं इंदौर की बात की जाए तो इंदौर में 931 और जबलपुर में 909.50 हो गई है. उज्जैन की बात की जाए तो 962.50 रुपये में गैस अब उपभोक्ताओं को मिलेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details