मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

भोपाल में वोटर्स को लुभाने के लिए ऑफर की भरमार, मेगा लकी ड्रॉ में मिल सकती है डायमंड रिंग - Bhopal loksabha seat election - BHOPAL LOKSABHA SEAT ELECTION

भोपाल में 7 मई को मतदान होगा. मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए कई योजनाएं जारी की गई हैं. वोटर्स को लुभाने के लिए लकी ड्रॉ जैसे आयोजन रखे गए हैं. इसके अलावा मतदान केंद्रों पर पर भी विशेष तैयारियां की गई हैं.

Bhopal loksabha seat election
भोपाल में वोटर्स को लुभाने के लिए ऑफर की भरमार (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 4, 2024, 5:04 PM IST

मतदान केंद्रों पर छांव के साथ ही ठंडा पेयजल (ETV BHARAT)

भोपाल।मध्य प्रदेश में 7 मई को तीसरे चरण के मतदान की तैयारियां तेज हैं. भोपाल में भी मतदान होना है. प्रदेश में पहले हुए दो चरणों के कम मतदान से राजनीतिक दलों के साथ ही प्रशासन भी चिंतित है. अब 7 मई को प्रदेश की 9 सीटों पर मतदान बढ़ाने की कोशिशें तेज हैं. जिला प्रशासन द्वारा लगातार मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं. भोपाल कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने मतदान प्रतिशत को बढ़ाने के लिए और अधिक से अधिक लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए विशेष तैयारी की है. भोपाल जिला प्रशासन की ओर से मतदान केंद्र में पहुंचने वाले पहले वोटर के सम्मान के लिए लकी ड्रॉ भी रखे गए हैं.

मतदान केंद्रों पर छांव के साथ ही ठंडा पेयजल

भोपाल कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने बताया कि जिला प्रशासन ने भोपाल लोकसभा सीट की 7 विधानसभा सीटों पर होने वाले मतदान को लेकर तैयारी लगभग पूरी कर ली है. जिला प्रशासन ने लोगों को धूप से बचाने के लिए मतदान केंद्रों पर टेंट इत्यादि लगाकर छांव की व्यवस्था की जाएगी. साथ ही उनको मटके का ठंडा पानी पिलाया जाएगा. इसके अलावा विभिन्न सामाजिक संगठनों की सहायता से ओआरएस के घोल इत्यादि की व्यवस्था भी की जा रही है.

ALSO READ:

देखें एमपी की 6 सीटों पर 2019 के मुकाबले कितना कम हुआ मतदान

एमपी में पहले चरण में कमजोर वोटिंग, भाजपा या कांग्रेस...किसकी ताकत बढ़ाएगी

मतदान के अगले दिन मेगा लकी ड्रॉ

भोपाल कलेक्टर ने बताया कि भोपाल लोकसभा सीट के प्रत्येक बूथ पर जो भी पहला वोटर मतदान करेगा, उसका सम्मान किया जाएगा. इसके अलावा हर मतदान केंद्र पर मतदान के हर तीन घंटे में एक लकी ड्रॉ भी निकाला जाएगा, जिसमे जो भी रैंडम विजेता निकलेंगे, उन्हें हम फोन कर बूथ पर बुलाकर उपहार देंगे. 8 मई को एक बड़ा मेगा ड्रॉ होगा. इसमे मतदाताओं की बड़े उपहार दिए जाएंगे. इसके तहत डायमंड रिंग, एसी, फ्रिज जैसे उपहार रखे गए हैं. ये उपहार किसी राजनीतिक दल का सहयोग से नहीं बल्कि सामाजिक संगठनों के सहयोग से व्यवस्था की जा रही है. इसके साथ भोपाल के कई रेस्टोरेंट संचालकों ने भी मतदान का निशान दिखाने पर बिल में छूट देने की पहल भी की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details