भोपाल। मोदी सरकार ने अंतरिम बजट में मध्यप्रदेश के लिए सौगातों का पिटारा खोल दिया है. मध्यप्रदेश में रेल इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास को गति देने के लिए 15 हजार 143 करोड़ रुपए आवंटित किए गए हैं. इसके तहत मध्यप्रदेश में 3 नई रेल लाइनें बिछाई जाएंगी. 9 रेल रूट पर दोहरी लाइन बिछाई जाएंगी. 19 रेल लाइनों पर रेलवे पुल का निर्माण किया जाएगा. उधर बजट में देश में बनने वाले तीन प्रमुख इकॉनॉमिक रेलवे कॉरिडोर का भी ऐलान किया गया है. इससे मध्यप्रदेश को बड़ा फायदा होगा. इसके बनने से माल ढुलाई में 10 फीसदी की बढ़ोत्तरी के साथ मालगाड़ियों की स्पीड भी बढ़ जाएगी.
एमपी में यहां बिछेंगी नई रेल लाइनें
- मध्यप्रदेश के बुंदेलखंड क्षेत्र में ललितपुर-सतना,रीवा-सिंगरौली और महोबा-खजुराहो के बीच नई रेल लाइनें बिछाई जाएंगी. इसकी दूरी 541 किलोमीटर की होगी.
- 262 किलोमीटर की रामगंज मंडी से भोपाल के बीच रेल लाइन का निर्माण किया जाएगा.
- इंदौर-जबलपुर के बीच 342 किलोमीटर की नई रेल लाइन बिछाई जाएगी.
- भोपाल-बीना के बीच 143 किलोमीटर की तीसरी रेल लाइन का काम जारी है.
- 20 किलोमीटर का गुना-रूठियाई, बुधनी-बरखेड़ा पर तीसरी लाइन का काम भी जारी है.
- 282.66 किलोमीटर लंबी बीना-कोटा रेल लाइन के काम के लिए भी बजट आवंटित किया गया है.
- बारखेड़ा-हबीबगंज के बीच तीसरी रेल लाइन का काम चल रहा है, यह तीसरी लाइन 41 किलामीटर की है. बजट में इसके लिए भी फंड मुहैया कराया गया है.
- बुधनी-इटारसी के बीच 25 किलोमीटर में तीसरे रेल लाइन काम चल रहा है.
- कटनी-सिंगरौली के लिए 261 किलोमीटर की नई रेल लाइन बिछाई जाएगी.
इस रूट पर होगा डबल ट्रैक
मध्यप्रदेश के मालखेड़ी से महादेवखेड़ी के 8.7 किलोमीटर रूट पर डबल ट्रैक किया जाएगा. इसी तरह सोनतलाई-बागरा तवा, कटनी-बीना के बीच तीसरी लाइन, कटनी-ग्रेट सेपरेटर, सतना-रीवा, पावरखेड़ा-जुझारपुर, रूठियाई बाई पास लाइन, गुना बाईपास लाइन का निर्माण किया जाएगा.