मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

गाय के हमले से बच्चे की मौत से लेकर अस्पताल में प्रसव सुविधा नहीं होने तक, 4 मामलों में मानव अधिकार आयोग ने लिया संज्ञान - Human Right Commission MP Cases - HUMAN RIGHT COMMISSION MP CASES

मध्य प्रदेश मानवाधिकार आयोग ने मध्यप्रदेश में घटित हुए चार मामलों को लेकर संबंधित अधिकारियों से जवाब मांगा है. इन मामलों में मंडला के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रसव सुविधा नहीं होने के मामले व इंदौर में गाय के मारने से बच्चे की दर्दनाक मौत होने सहित चार मामले शामिल हैं.

HUMAN RIGHT COMMISSION MP CASES
इन 4 मामलों में मानव अधिकार आयोग ने लिया संज्ञान (Etv Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 23, 2024, 12:23 PM IST

भोपाल। मध्य प्रदेश मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष मनोहर ममतानी ने मध्यप्रदेश में घटित हो रही घटनाओं को लेकर जिम्मेदार अधिकारियों से समय सीमा के भीतर जवाब प्रस्तुत करने के लिए नोटिस जारी किया है. मध्य प्रदेश में मानव अधिकार के हनन की घटनाओं को रोकने के लिए मध्य प्रदेश मानव अधिकार द्वारा समय-समय पर अधिकारियों से जवाब मांगा जाता है.

मंडला में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रसव सुविधा नहीं

मंडला जिले के टाटरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में स्टाफ नर्स न होने के कारण डिलीवरी नहीं होने का मामला सामने आया है. केंद्र में नर्स न होने के कारण गर्भवती महिलाओं को मंडला बम्हनी रेफर किया जा रहा है. मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने मुख्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी मंडला से मामले की जांच कराकर की गई कार्रवाई की तीन सप्ताह में रिपोर्ट मांगी है.

इंदौर में गाय के हमले से बच्चे की मौत

इंदौर जिले के खुड़ैल थाना क्षेत्र में एक गाय द्वारा 5 साल के मासूम बच्चे को लात मारने से बच्चे की मृत्यु होने की घटना सामने आई है. गाय द्वारा लात मारे जाने से बच्चा कई फीट उछल कर गिरा. इस कारण बच्चे की मौके पर ही मृत्यु हो गई. मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने कलेक्टर इंदौर से मामले की जांच कराकर शासन की ओर से उसके वैध उत्तराधिकारियों को आर्थिक सहायता राशि दिये जाने के संबंध में की गई कार्रवाई का प्रतिवेदन एक माह में मांगा है.

धार में ओरिजनल डाॅक्यूमेंट के बदले छात्रा से मांग रहे रुपए

धार जिले के देलमी में संचालित ज्ञान स्कूल ऑफ नर्सिग काॅलेज की 22 वर्षीय छात्रा के खुद का गला काटने की घटना सामने आई है. घायल अवस्था में छात्रा को उपचार हेतु अस्पताल पहंचाया गया. जहां छात्रा को 12 टांके लगे हैं. छात्रा का कहना है कि काॅलेज में प्रवेश के दौरान उसने 10वीं व 12वीं की जो ओरिजिनल मार्कशीट जमा की थी, उसे वापस मांगने पर काॅलेज स्टॉफ द्वारा 3 लाख रुपए की मांग की जा रही है. इससे परेशान होकर छात्रा ने खुद का गला काट लिया. मामले में संज्ञान लेकर मध्य प्रदेश मानव अधिकार आयोग ने आयुक्त/संचालक चिकित्सा शिक्षा (म.प्र.) संचालनालय भोपाल से मामले की जांच कराकर की गई कार्रवाई का प्रतिवेदन तीन सप्ताह में मांगा है.

ये भी पढ़ें:

देश की 10 ट्रेनें रोज MP में हो रही चकाचक, इस तकनीक से 10 मिनट में सारे कोच जगमग

खतरे में हजारों बच्चों की जान: अस्पताल में पिलाई घटिया सिरप, भोपाल से जबलपुर जांच रिपोर्ट आने में लगे महीनों

शहडोल में डाॅक्टर की लापरवाही से मासूम बच्चे की गई जान

शहडोल जिले के ब्यौहारी सिविल अस्पताल में इलाज के लिए आए एक मासूम बच्चे की समय पर स्वास्थ्य सुविधा न मिलने के कारण उसकी मृत्यु होने की घटना सामने आई है. मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने सीएमएचओ शहडोल से मामले की जांच कराकर की गई कार्रवाई का प्रतिवेदन तीन सप्ताह में मांगा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details