भोपाल। मध्य प्रदेश मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष मनोहर ममतानी ने मध्यप्रदेश में घटित हो रही घटनाओं को लेकर जिम्मेदार अधिकारियों से समय सीमा के भीतर जवाब प्रस्तुत करने के लिए नोटिस जारी किया है. मध्य प्रदेश में मानव अधिकार के हनन की घटनाओं को रोकने के लिए मध्य प्रदेश मानव अधिकार द्वारा समय-समय पर अधिकारियों से जवाब मांगा जाता है.
मंडला में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रसव सुविधा नहीं
मंडला जिले के टाटरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में स्टाफ नर्स न होने के कारण डिलीवरी नहीं होने का मामला सामने आया है. केंद्र में नर्स न होने के कारण गर्भवती महिलाओं को मंडला बम्हनी रेफर किया जा रहा है. मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने मुख्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी मंडला से मामले की जांच कराकर की गई कार्रवाई की तीन सप्ताह में रिपोर्ट मांगी है.
इंदौर में गाय के हमले से बच्चे की मौत
इंदौर जिले के खुड़ैल थाना क्षेत्र में एक गाय द्वारा 5 साल के मासूम बच्चे को लात मारने से बच्चे की मृत्यु होने की घटना सामने आई है. गाय द्वारा लात मारे जाने से बच्चा कई फीट उछल कर गिरा. इस कारण बच्चे की मौके पर ही मृत्यु हो गई. मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने कलेक्टर इंदौर से मामले की जांच कराकर शासन की ओर से उसके वैध उत्तराधिकारियों को आर्थिक सहायता राशि दिये जाने के संबंध में की गई कार्रवाई का प्रतिवेदन एक माह में मांगा है.
धार में ओरिजनल डाॅक्यूमेंट के बदले छात्रा से मांग रहे रुपए