भोपाल: मध्य प्रदेश में आए दिन ट्रेन और मालगाड़ी के पटरी से उतरने की खबरें सामने आ रही हैं. वहीं सोमवार को एक बार फिर मालगाड़ी बेपटरी हो गई. यह रेल हादसा भोपाल के मिसरोद और मंडीदीप के बीच हुआ. जहां 50 किमी की रफ्तार से दौड़ती मालगाड़ी ट्रेन के डिब्बे पटरी से उतर गए. वहीं हादसे के बाद हड़कंप मच गया. गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई.
भोपाल में पटरी से उतरी मालगाड़ी
राजधानी भोपाल में आज फिर एक रेल दुर्घटना घटित हुई. दोपहर करीब 12.30 बजे मिसरोद और मंडीदीप के बीच मालगाड़ी के डिब्बे पटरी से उतर गए. जिस वक्त यह हादसा हुआ, उस समय मालगाड़ी ट्रेन 50 किमी की रफ्तार से चल रही थी. ट्रेन पटरी से कैसे उतरी, इसकी वजह अभी सामने नहीं आई है. रेल मंडल में हुए हादसे के बाद मालगाड़ी के लोको पायलट ने वॉकी-टॉकी से स्टेशन मास्टर और कंट्रोल रूम को घटना से अवगत कराया. पटरी से उतर जाने के बाद मालगाड़ी मेन लाइन पर ही खड़ी रही. वहीं सूचना मिलते ही रेलवे अधिकारी मौके पर पहुंचे.
यहां पढ़ें... |