भोपाल : ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2025 के दूसरे और अंतिम दिन भोपाल और जबलपुर को महाशिवरात्रि का तोहफा मिला है. केंद्रीय रेल आईटी व इलेक्ट्रोनिक्स मंत्री अश्विनी वैष्णव ने प्रदेश को मिली सौगातों के लिए शुभकामनाएं देते हुए कहा कि महाशिवरात्रि के अवसर पर भोपाल को IT पार्क, HLBS फैक्ट्री का तोहफा मिला है. इसके साथ ही भोपाल और जबलपुर में इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग क्लस्टर बनेगा, जिससे नई नौकरियों का सृजन होगा.
इंजीनियर्स के लिए फ्यूचर स्किल प्रोग्राम
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि मध्य प्रदेश में 20,000 इंजीनियरों को "फ्यूचर स्किल्स प्रोग्राम" के तहत ट्रेनिंग दी जाएगी. उन्होंने कहा, '' बीते दस सालों में इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग क्षेत्र में अभूतपूर्व वृद्धि दर्ज की गई है, जिसकी वजह से अब यह उद्योग 10 लाख करोड़ रु के स्तर पर पहुंच गया है. टॉप 3 एक्सपोर्ट में इलेक्ट्रानिक्स है. वर्तमान में, देश से ढाई लाख करोड़ रुपये के इलेक्ट्रॉनिक्स प्रोडक्ट का एक्सपोर्ट हो रहा है, जिसमें मोबाईल 4 लाख करोड़ रुपए लैपटॉप, सर्वर, टेलीकॉम उपकरण (लगभग 75,000 करोड़ रुपए ) और रक्षा व मेडिकल इलेक्ट्रॉनिक्स प्रमुख रूप से शामिल हैं.''
ऐसे मिलेंगी नई नौकरियां
ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के दूसरे दिन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े रेल व आईटी मंत्री ने कहा, '' प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में मध्य प्रदेश इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरिंग हब बन रहा है. यहां दो इलेक्ट्रानिक्स मैन्यफैक्चरिंग क्लस्टर को प्रधानमंत्री ने स्वीकृति दी है, जिसमें से एक भोपाल में और दूसरा जबलपुर में होगा. मध्य प्रदेश राज्य में अब 85 कंपनियां इस क्षेत्र में कार्य कर रही हैं, ये डबल इंजन सरकार की एक बड़ी है. इससे हजारों नौकरियों का सृजन होगा.''