मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

भोपाल में आग का तांडव, एक के बाद एक धधक उठी 8 दुकानें, लाखों का नुकसान - fire at shop jawahar chowk

Bhopal Shops Fire: भोपाल के जवाहर चौक में आग का तांडव देखा गया. शॉर्ट सर्किट के चलते 8 दुकानें जलकर खाक हो गईं. फायर ब्रिगेड ने 4 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

Bhopal Shops Fire
भोपाल में दुकानों में लगी आग

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 29, 2024, 12:55 PM IST

Updated : Jan 29, 2024, 1:34 PM IST

भोपाल में दुकानों में लगी आग

भोपाल।राजधानी भोपाल में रविवार-सोमवार की दरमियानी रात भीषण हादसा हो गया. जवाहर चौक पर दुकानों में आग लग गई. जिससे व्यापारियों को भारी नुकसान हुआ है. जानकारी के मुताबिक, भोपाल के जवाहर चौक स्थित 8 दुकानों में रविवार-सोमवार की रात 3:00 के आसपास आग लग गई. रात का समय होने की वजह से दुकानों में कोई मौजूद नहीं था. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने कई घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. आग की वजह से किसी के हताहत होने की बात सामने नहीं आई है.

शॉर्ट सर्किट से लगी आग

जानकारी के मुताबिक, राजधानी भोपाल के जवाहर चौक पर स्थित हनुमान मंदिर के पास दुकानों में आग लग गई. 8 दुकानें आग की चपेट में आई हैं. शुरुआती जांच में शॉर्ट सर्किट की वजह से दुकानों में आग लगने का कारण बताया जा रहा है. आग पर काबू पाने के लिए भोपाल के तीन फायर स्टेशनों से मौके पर फायर दमकल पहुंची थीं. देखते ही देखते आग इतनी गंभीर रूप ले चुकी थी की फायर ब्रिगेड को आग पर काबू पाने के लिए तीन से चार घंटे तक में मशक्त करनी पड़ी.

Also Read:

मशक्कत के बाद बुझी आग

आग के मामले में टीटी नगर थाने के थाना प्रभारी सज्जन सिंह मुकाती ने बताया कि ''पुलिस को देर रात ही जवाहर चौक में दुकानों में आग लगने की सूचना मिल गई थी. फायर ब्रिगेड की टीम भी मौके पर आ गई थी. लेकिन आग पर काबू पाने में फायर ब्रिगेड को काफी मशक्कत करनी पड़ी. हादसे में किसी भी प्रकार की कोई जनहानि या किसी के घायल होने की सूचना नहीं है. आग बुझाने के बाद फायर ब्रिगेड और पुलिस दोनों ने मौके पर जांच की है. प्ररंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगने की वजह बताई जा रही है. अभी इस मामले में पुलिस और जांच कर रही है.''

Last Updated : Jan 29, 2024, 1:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details