भोपाल।राजधानी भोपाल में रविवार-सोमवार की दरमियानी रात भीषण हादसा हो गया. जवाहर चौक पर दुकानों में आग लग गई. जिससे व्यापारियों को भारी नुकसान हुआ है. जानकारी के मुताबिक, भोपाल के जवाहर चौक स्थित 8 दुकानों में रविवार-सोमवार की रात 3:00 के आसपास आग लग गई. रात का समय होने की वजह से दुकानों में कोई मौजूद नहीं था. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने कई घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. आग की वजह से किसी के हताहत होने की बात सामने नहीं आई है.
शॉर्ट सर्किट से लगी आग
जानकारी के मुताबिक, राजधानी भोपाल के जवाहर चौक पर स्थित हनुमान मंदिर के पास दुकानों में आग लग गई. 8 दुकानें आग की चपेट में आई हैं. शुरुआती जांच में शॉर्ट सर्किट की वजह से दुकानों में आग लगने का कारण बताया जा रहा है. आग पर काबू पाने के लिए भोपाल के तीन फायर स्टेशनों से मौके पर फायर दमकल पहुंची थीं. देखते ही देखते आग इतनी गंभीर रूप ले चुकी थी की फायर ब्रिगेड को आग पर काबू पाने के लिए तीन से चार घंटे तक में मशक्त करनी पड़ी.