MP YOUTH WILL GET GOVT JOBS:मध्य प्रदेश में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है. जल्द ही सरकार ऐसे लोगों को सरकारी नौकरी देने की तैयारी कर रही है. दरअसल कर्मचारी चयन मंडल सितंबर 2024 से जनवरी 2025 तक यानि 5 महीने में सरकारी नौकरी के लिए 8 परीक्षाएं आयोजित करने वाला है. इनमें दो परीक्षाओं को आयोजन तो सितंबर महीने में ही किया जाना है. जिसमें पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा और प्री-नर्सिंग सिलेक्शन टेस्ट शामिल है. इसके साथ ही तृतीय और चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों की नियुक्ति के लिए भी परीक्षा का आयोजन होना है.
इस महीने दो परीक्षाओं को आयोजन
कर्मचारी चयन मंडल द्वारा सितंबर समूह 3 और 4 की भर्ती परीक्षा और महिला बाल विकास पर्यवेक्षक परीक्षा का आयोजन अगस्त और सितंबर महीने में होना था. इसके तारीख भी निर्धारित की गई, लेकिन बाद में इस परीक्षा को रोक दिया गया. अब इन परीक्षाओं का आयोजन सितंबर में किया जाएगा. वहीं पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2023 के सेकंड राउंड की शारीरिक दक्षता परीक्षा का आयोजन प्रदेश के 10 शहरों में आयोजित होगी. इनमें भोपाल, इंदौर, सागर, रीवा, बालाघाट, जबलपुर, ग्वालियर, उज्जैन, रतलाम और मुरैना शहर शामिल है. इसका आयोजन 23 सितंबर से 9 नवंबर तक होगा.
यहां पढ़ें... |