भोपाल.मध्यप्रदेश पुलिस केडीएसपी संतोष पटेल (DSP Santosh Patel) एक बार फिर सुर्खियों में हैं. डीएसपी अपने सामाजिक कार्यों, मोटिवेशनल वीडियो और सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर काफी चर्चा में रहते हैं और युवाओं के बीच वे काफी लोकप्रिय भी हैं. हाल ही में उनका एक और वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें वे सड़क पर पुलिस दौड़ की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों को देख गाड़ी रुकवाते हैं और खुद दौड़ने लग जाते हैं.
युवाओं के साथ लगाई दौड़, किया मोटिवेट
डीएसपी संतोष पटेल ने पिछले दिनों अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर ये वीडियो शेयर किया था. वीडियो में वे अल सुबह गश्त पर जाते हुए नजर आते हैं. इसी दौरान उनकी नजर सड़क पर दौड़ रहे कुछ युवकों पर पड़ती है. डीएसपी इस दौरान एक अभ्यर्थी की रफ्तार से प्रभावित होकर गाड़ी रुकवाते हैं और फिर उनसे बात करते हैं. इस दौरान वे पुलिस दौड़ की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों को मोटिवेट करते हैं और साथ में दौड़ लगाकर टिप्स भी देते हैं.
वीडियो शेयर करते हुए डीएसपी ने लिखा-
डीएसपी संतोष पटेल ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा, 'खाकी वर्दी का ख़्वाब मन में लेकर सड़क पर दौड़ते युवा मिले. उनके हौंसले देख मन उत्साहित हो गया और 1 किमी से ज्यादा दौड़ लगा दी. दौड़ने का तरीका बताया कि नाक से सांस लें व मुंह से छोड़ें ताकी फेफड़े जल्दी न फूलें व मंजिल तक पहुंचें. सुरक्षा हेतु सड़क पर बैरिकेड्स लगा हौंसला अफजाई की.'
पिछले दिनों शेयर किया था मां के साथ वीडियो
डीएसपी संतोष पटेल का ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में रहा. उन्होंने 12 मार्च को अपनी मां का एक वीडियो शेयर किया था, जो ग्वालियर उनसे मिलने पहुंची थीं. वीडियो में नजर आया कि संतोष पटेल की मां जब उनकी सरकारी गाड़ी पर चढ़ती हैं, तो पहले उस गाड़ी को नमन करती हैं. इसके बाद दोनों मां-बेटे काफी देर तक बात करते हैं. सोशल मीडिया पर इस वीडियो की भी लोगों ने जमकर तारीफ की.