मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अपनी यात्रा को दीजिए कुछ वक्त का ब्रेक, थम गए हैं शान-ए-भोपाल, वंदे भारत सहित कई ट्रेनों के पहिये - Bhopal TO Delhi Train Cancelled - BHOPAL TO DELHI TRAIN CANCELLED

इस त्यौहारी सीजन में रेलवे यात्रियों की परेशानियां बढ़ने वाली है. भोपाल से दिल्ली जाने वाली शान ए भोपाल, वंदे भारत एक्सप्रेस सहित कई गाड़ियां सितंबर महीने में निरस्त रहने वाली हैं. इसकी जानकारी भोपाल रेलवे मंडल द्वारा दी गई है. अगर आप सितंबर में दिल्ली जाने का प्लान बना रहे हैं, तो इस खबर को पढ़ लें....

BHOPAL TO DELHI TRAIN CANCELLED
भोपाल से दिल्ली जाने वाली कई ट्रेनें कैंसिल (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Aug 25, 2024, 1:17 PM IST

Updated : Aug 25, 2024, 9:16 PM IST

भोपाल: राजधानी भोपाल से दिल्ली जाने और आने वाले यात्रियों को सितंबर के महीने में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है, क्योंकि भोपाल से दिल्ली जाने वाली शान ए भोपाल, जो कि रानी कमलापति से चल कर हजरत निजामुद्दीन स्टेशन नियमित तौर से जाती है. यह ट्रेन 10 दिनों के लिए और वंदे भारत भी एक दिन के लिए निरस्त रहेगी.

मेंटेनेंस कार्य के चलते ट्रेनें निरस्त

भोपाल रेलवे मंडल से मिली जानकारी के अनुसार सितंबर माह में पलवल स्टेशन पर चल रहे मेंटेनेंस कार्य को देखते हुए कुछ गाड़ियों को निरस्त किया गया है. इसकी वजह से भोपाल मंडल से गुजरने वाली कई ट्रेनों को कैंसिल कर दिया गया है. इन ट्रेनों में भोपाल एक्सप्रेस सहित वंदे भारत भी शामिल है. ऐसे में हजारों यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ेगा. जानिए कब कब और कौन सी ट्रेन निरस्त रहेगी और कौन कौन सी गाड़िया परिवर्तित मार्ग से चलेगी.

ये ट्रेनें रहेंगी निरस्त

गाड़ी नंबर गाड़ी का नाम कब से कब तक निरस्त
12155 रानी कमलापति – निजामुद्दीन एक्सप्रेस 6 सितंबर से 15 सितंबर तक कैंसिल रहेगी
12156 निजामुद्दीन – रानी कमलापति एक्सप्रेस 6 सितंबर से 15 सितंबर तक कैंसिल रहेगी
20171 रानी कमलापति – निजामुद्दीन वंदे भारत एक्सप्रेस 17 सितंबर को नहीं चलेगी
20172 निजामुद्दीन – रानी कमलापति वंदे भारत एक्सप्रेस 17 सितंबर को कैंसिल रहेगी

यहां पढ़ें...

मध्य प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, रतलाम में रेलवे ट्रैक के नीचे की मिट्टी बही, कई ट्रेनें प्रभावित

बर्निंग ट्रेन बन जाती जोधपुर-इंदौर एक्सप्रेस, कोच में रसोई गैस लीक होने से मची अफरा तफरी, बड़ा खुलासा

इन ट्रेनों के बदले रूट्स

मेंटेनेंस की वजह से कई ट्रेनों के रूट्स में बदलाव किया गया है. इसमें ट्रेन संख्या 12192 जबलपुर–निजामुद्दीन श्रीधाम सुपरफास्ट एक्सप्रेस शामिल है. ये ट्रेन 5 से 16 सितंबर तक आगरा कैंट तक ही आएगी. इसके अलावा ट्रेन नंबर 12191 निजामुद्दीन- जबलपुर श्रीधाम सुपरफास्ट एक्सप्रेस भी 6 से 17 सितंबर तक आगरा कैंट स्टेशन से जबलपुर तक आएगी. रेलवे ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि यात्रा से पूर्व 139 या रेलवे से अधिकृत की जानकारी लेकर ही यात्रा प्रारंभ करें.

Last Updated : Aug 25, 2024, 9:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details