भोपाल। राजधानी भोपाल की क्राइम ब्रांच की टीम ने एक ऐसे आरोपी को गिरफ्तार किया है, जो कि साल 2019 से फरार चल रहा था. उसके खिलाफ 55 से अधिक मामले दर्ज थे. वह एक भूमाफिया था, वह भोपाल में कई लोगों के प्लाट बेचकर करोड़ों की धोखाधड़ी कर फरार हो गया था. पुलिस ने उसकी तलाश में देश के कई राज्यों में दबिश भी दी थी. इसके बाद भी पुलिस को सफलता नहीं मिली थी. सूचना के आधार पर आरोपी को जयपुर से गिरफ्तार किया गया है. जहां वह चाय वाय कैफे चला रहा था.
भू माफिया को पुलिस ने किया गिरफ्तार
राजधानी भोपाल में करोड़ों का जमीन घोटाला करने वाले फरार भू-माफिया को भोपाल क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी अपना निवास बदल- बदल कर चार सालों से फरारी काट रहा था. शातिर आरोपी पर करीब 55 से अधिक मामले दर्ज हैं. फिलहाल वह जयपुर में चाय कैफे संचालित कर रहा था. क्राइम ब्रांच पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पूरे मामले में आरोपी पर 30 हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया गया था. मामले का खुलासा करते हुए क्राइम ब्रांच के एडिशनल डीसीपी शैलेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि आरोपी पर धोखाधड़ी, बलात्कार, मारपीट एवं चेक बाउंस जैसे करीब 60 मामले दर्ज हैं. वह स्थाई वारंटी में पिछले 4 साल से फरार था.