मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ट्रेजरी अफसर के नाम पर पेंशनर्स को फंसाया, महज 20 दिन में 50 लाख ठगे - BHOPAL FRAUD WITH PENSIONERS

भोपाल क्राइम ब्रांच ने छत्तीसगढ़ से 4 ठगों को दबोचा है. टारगेट पर पेंशनर्स, लाखों रुपये की ठगी.

Bhopal Fraud with Pensioners
ट्रेजरी अफसर बनकर पेंशनर्स को ठगा (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 2, 2025, 1:50 PM IST

भोपाल: भोपाल क्राइम ब्रांच ने छत्तसीगढ़ से ऐसे 4 बदमाशों को गिरफ्तार किया है, जो पेंशनधारियों को झांसा देकर, धमकाकर मोटी रकम ऐंठते थे. पुलिस इन चारों बदमाशों से पूछताछ कर रही है. पुलिस को पता चला है कि इन ठगों ने मात्र 20 दिन के अंदर 50 लाख रुपये से ज्यादा की ठगी की है. इनसे और भी कई मामले खुलने की संभावना पुलिस ने जताई है. साथ ही इन ठगों का साथ देने वालों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है.

पेंशन होल्ड करने का झांसा देकर दस्तावेज मांगे

भोपाल क्राइम ब्रांच में एक बुजुर्ग ने शिकायत की थी कि कुछ जालसाजों ने उसे कॉल करके उसकी पेंशन होल्ड करने की जानकारी दी. इसके बाद जिंदा होने का प्रमाण पत्र के नाम पर जरूरी दस्तावेज मंगा लिए. इसी आधार पर उसके बैंक खाते से मोटी रकम निकाल ली. इस शिकायत को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने जांच शुरू की. जब पुलिस ने गहराई से जांच की तो और भी ऐसे मामले सामने आने लगे. पुलिस के पास एक और बुजुर्ग ने इसी प्रकार की शिकायत करते हुए बताया कि उसके खाते से 7 लाख रुपये ठगों ने निकाल लिए.

पेशनर्स के बैंक खाते सायबर जालसाजों को बेचे

भोपाल क्राइम ब्रांच के अतरिक्त पुलिस उपायुक्त शैलेंद्र सिंह चौहानने बताया "ये गिरोह पेंशनर को पेंशन होल्ड करने की धमकी देकर जीवित प्रमाण पत्र पेश करने के नाम पर सारे जरूरी दस्तावेज मंगा लेते थे. बैंक खातों से मोटी रकम निकालने के बाद ये गिरोह इन्ही खातों को सायबर ठगों को बेच देते थे. ये सभी बदमाश खुद को ट्रेजरी विभाग का अधिकारी बताकर पेंशनर्स को झांसे में लेते थे." पुलिस के अनुसार चारों बदमाशों ने महज 20 दिन में करीब 50 लाख का ट्रांजेक्शन किया है. ये आरोपी हैं राहुल सोनवाने, विश्वनाथ उर्फ बबलू, करन सोनावने और दुर्गेश कुमार टंडन.

ABOUT THE AUTHOR

...view details