मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मध्य प्रदेश में बिल्लियों का अनोखा शो, 5 लाख तक की कैट का दिखा जलवा - BHOPAL CAT SHOW

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में कैट शो आयोजित किया गया. जहां कई नस्लों की बिल्लियों ने हिस्सा लिया.

BHOPAL CAT SHOW
मध्य प्रदेश में बिल्लियों का अनोखा शो (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Dec 15, 2024, 5:47 PM IST

भोपाल: आमतौर पर आपने एक या दो नस्ल की बिल्लियां ही देखी होंगी, लेकिन भोपाल में 10 अलग-अलग नस्ल की बिल्लियों का कैट शो कॉम्पिटिशन किया गया. इसमें मध्य प्रदेश के अलावा कई दूसरे राज्यों से भी प्रतिभागी अपनी बिल्लियां लेकर भोपाल पहुंचे. इस कॉम्पटीशन में 10 हजार रुपए से लेकर 5 लाख रुपए तक कीमत की बिल्लियों को लाया गया.

ऐसी बिल्लियां नहीं देखी होंगी कभी

भोपाल की फिजा खान अपनी बंगाल कैट डायमंड को लेकर पहुंची. उन्होंने बताया कि यह कैट की टॉप ब्रीड होती है. इसकी खासियत इसकी स्किन होती है, जो पैंथर की तरह दिखाई देती है. उन्होंने बताया कि "मैं अभी तक 16 शो जीत चुकी हूं. मैंने मुंबई, हैदराबाद, कोल्हापुर कैट शो बिन कर चुकी हूं. भोपाल का यह मेरा चौथा शो है. वे बताती हैं कि पिछले 9 सालों से "मैं बिल्लियां पाल रही हैं और मेरी पास 14 अलग-अलग ब्रीड की कैट हैं. वे बताती हैं कि बिल्लियों की बहुत केयर करनी पड़ती हैं.

मध्य प्रदेश में बिल्लियों का अनोखा शो (ETV Bharat)

खासतौर से इनकी ग्रूमिंग और देखरेख छोटे बच्चों की तरह करनी पड़ती है. इनकी डाइट का खास ख्याल रखना पड़ता है, इन्हें समय-समय पर मल्टीविटामिन भी देनी पड़ती है. इस ब्रीड की कैट की कीमत डेढ़ लाख से शुरू होती है और 10 लाख रुपए तक पहुंचती है.

5 लाख तक की कैट का दिखा जलवा (ETV Bharat)

बिल्लियों का मेंटेनेंस काफी महंगा

भोपाल जैद मिर्जा साइवेरियन क्लासिक लॉग हेयर ब्रीड के साथ कॉम्पटीशन में हिस्सा लेने पहुंचे. वे बताते है कि "इस ब्रीड की कैट की खासियत यह होती है कि इनकी लंबाई काफी बड़ी होती है. इनके बाल बहुत बड़े होते हैं. इनका मेंटेनेंस काफी महंगा होता है. समय-समय पर इनकी डिवर्मिंग करानी पड़ती है और विटामिन्स देने पड़ते हैं. यह कैट बहुत फ्रेंडली होती है. वे बताते हैं कि 2022-23 में यह कैट सेकंड नंबर पा चुकी है.

बिल्ली ने कैट शो में लिया हिस्सा (ETV Bharat)

अहमदाबाद से पठान मोहम्मद खान आमतौर पर यूनाइटेड स्टेट में पाई जाने वाली एडल्ट मैन बेल कैट लेकर कॉम्पटीशन में हिस्सा लेने पहुंचे. वे बताते हैं कि मैं चौथे कॉम्पटीशन में हिस्सा लेने आया हूं. पिछले कम्पटीशन में वे प्राइज जीत चुके हैं. वे कहते हैं कि इसके बाद दो और कम्पटीशन में हिस्सा लेने जाने वाले हैं.

भोपाल में चौथी बार कैट शो हुआ आयोजित

फिलहालक्लब ऑफ इंडिया के अध्यक्ष साकिब पठान ने बताया कि "यह भोपाल में 2019, 2022 और 2023 के बाद चौथा कैट शो है. देश भर में करीबन 50 कैट शो हो चुके हैं. इस कैट शो में देश भर से 10 नस्ल की करीबन 300 कैट ने हिस्सा लिया है. इसमें क्लासिक लॉग्स हेयर, बंगाल कैट, मेन कून, ब्रिटिश शॉर्ट हेयर, एग्जॉटिक शॉट कैट, साइबेरियन कैट, सियामीज, ओरिवो आदि कैट शामिल हैं. कॉम्पटीशन में देखा जाता है कि कैट की बॉडी स्टेक्चर, ग्रोमिंग को देखते हुए उन्हें अवार्ड दिया जाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details