इंदौर: गांधीनगर थाना क्षेत्र इंदौर में रहने वाले एक सिक्योरिटी गार्ड ने कर्जदारों से परेशान होकर आत्महत्या कर ली. पूरे ही मामले में पुलिस परिजनों के बयानों के आधार पर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
मामला इंदौर के गांधीनगर थाना क्षेत्र का है
गांधीनगर थाना क्षेत्र में रहने वाले एक सिक्योरिटी गार्ड ने आत्महत्या कर ली है. वहीं, एडिशनल डीसीपी आलोक शर्मा का कहना है कि "मृतक अर्जुन सोलंकी गांधीनगर क्षेत्र में रहता था और वहीं पर मौजूद एक कॉलेज में सिक्योरिटी गार्ड का काम करता था. घटना के समय मृतक अर्जुन की पत्नी घर पर नहीं थी. इस दौरान उन्होंने आत्महत्या कर ली, फिलहाल पूरे मामले में पुलिस काफी बारीकी से जांच पड़ताल करने में जुटी हुई है."
ऑनलाइन गेमिंग की लग गई थी लत
वहीं, मृतक के परिजनों का कहना है कि "अर्जुन को ऑनलाइन गेमिंग की लत लग गई थी, जिसके चलते वह लोगों से उधार पैसा ले लेता था और ऑनलाइन गेमिंग में लगा देता था. पहले वह 10 लाख रुपए इसी तरह के ऑनलाइन गेम में लगाकर हार चुका था जिसका कर्ज जब परिजनों ने भरा था. उसे परिवार ने हिदायत भी दी थी कि अब ऑनलाइन गेम मत खेलना, लेकिन अर्जुन लगातार इस तरह से ऑनलाइन गेम खेलता था और एक बार फिर उस पर कर्ज हो गया था."
- डेटिंग ऐप और अश्लील वीडियोज का खेल, ठगी के नए मायाजाल में फंस रहे नौजवान
- ऑनलाइन जाल में लुटी जिंदगी भर की कमाई, 41 लाख की ठगी, प्रिंसिपल डिजिटल अरेस्ट
कर्ज के कारण वह काफी डिप्रेशन में चल रहा था. उसने पिछले दिनों आत्महत्या करने की कोशिश भी की थी. फिलहाल पूरे ही मामले में पुलिस पड़ताल कर परिजनों के बयान भी ले रही है.
ऑनलाइन गेमिंग से रहें सावधान
आजकल क्या बड़े क्या छोटे सभी ऑनलाइन गेमिंग के चक्कर में फंस रहे हैं. कई बच्चे भी ऑनलाइन गेमिंग में अपनी जान गवां चुके हैं. ऑनलाइन गेमिंग की लत से कई घर भी बर्बाद हो चुके हैं. परिजन ऑनलाइन गेमिंग को लेकर बच्चों पर नजर रखें और इसके नुकसान से उन्हें अवगत कराएं.