कोलकाता: कोलकाता की एक विशेष अदालत आज, सोमवार को सरकारी आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल की ट्रेनी महिला डॉक्टर के साथ रेप-हत्या के मामले में दोषी सिविक वालंटियर संजय रॉय को सजा सुनाएगी.
अगस्त 2024 में, कोलकाता के एक अस्पताल परिसर में एक प्रशिक्षु महिला डॉक्टर का शव पाया गया था. विशेष अदालत के न्यायाधीश अनिर्बान दास ने 18 जनवरी को रॉय को इस मामले में दोषी करार दिया था. मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, विशेष अदालत की कार्यवाही सोमवार को दोपहर लगभग 12 बजे शुरू होगी. कार्यवाही की शुरुआत में, न्यायाधीश रॉय और पीड़िता के माता-पिता को मामले पर अपना अंतिम बयान देने की अनुमति दी जाएगी. इसके बाद, विशेष अदालत के न्यायाधीश मामले में सजा का ऐलान करेंगे.
#WATCH | Kolkata, West Bengal: On Sealdah court to pronounce quantum of sentence in RG Kar case today, Advocate & CPI-M Leader Bikash Ranjan Bhattacharya says, " ...it is up to the court whether to award the death penalty or not. (accused) sanjay roy says without any hesitation… pic.twitter.com/5zifaTtMnq
— ANI (@ANI) January 20, 2025
सीएम ममता ने दिया बयान
वहीं, इस मामले पर पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने बयान दिया है. उन्होंने कहा कि हमने जांच में सहयोग किया है. हमने न्याय की मांग की थी, लेकिन न्यायपालिका को अपना काम करना था इसलिए इसमें इतना समय लगा लेकिन हम हमेशा चाहते थे कि पीड़िता को न्याय मिले.
#WATCH | Kolkata, West Bengal: Sealdah Court to pronounce quantum of sentence in RG Kar rape-murder case today
— ANI (@ANI) January 20, 2025
The court found accused Sanjay Roy guilty in the rape and murder case on January 18.
(Visuals from outside Civil and Criminal Court, Sealdah) pic.twitter.com/VXbmQ10W8p
अधिकतम सजा मृत्युदंड
न्यायाधीश ने 18 जनवरी को पहले ही स्पष्ट कर दिया था कि इस मामले में अधिकतम सजा मृत्युदंड, जबकि कम से कम सजा आजीवन कारावास हो सकती है. हालांकि, बलात्कार और हत्या के अपराध के मामले में रॉय के खिलाफ सजा की प्रक्रिया आज पूरी हो जाएगी. लेकिन मामले में सबूतों से 'छेड़छाड़' और 'बदलाव' के संबंध में केंद्रीय जांच ब्यूरो की जांच अभी भी जारी रहेगी.
Howrah | Sealdah court to pronounce the quantum of sentence in RG Kar rape-murder case today | West Bengal CM Mamata Banerjee says, " we have cooperated with the investigation...we had demanded justice but judiciary had to run its course so that's why it took this much time but… pic.twitter.com/dxNRry05E6
— ANI (@ANI) January 20, 2025
सप्लीमेंट्री चार्जशीट दाखिल करने की गुंजाइश अभी भी खुली
सूत्रों ने बताया कि सीबीआई ने विशेष अदालत को पहले ही सूचित कर दिया है कि सबूतों से छेड़छाड़ के मामले में सप्लीमेंट्री चार्जशीट दाखिल करने की गुंजाइश अभी भी खुली है, तथा इस विशेष पहलू पर मामला लंबित है.
पिछले साल 9 अगस्त को मिला था महिला डॉक्टर का शव
पिछले साल 9 अगस्त को एक महिला डॉक्टर का शव बरामद हुआ था. यह शव आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के सेमिनार हॉल में मिला था. वह एक ट्रेनी डॉक्टर थीं. इस मामले की शुरुआती जांच कोलकाता पुलिस की एक विशेष जांच टीम ने की थी, जिसने रॉय नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया था. बाद में, अपराध की तारीख के पांच दिन बाद, सीबीआई ने जांच शुरू की और रॉय को शहर की पुलिस ने केंद्रीय एजेंसी के अधिकारियों को सौंप दिया.
11 नवंबर को शुरू हुई थी सुनवाई की प्रक्रिया
इस मामले में सुनवाई की प्रक्रिया पिछले साल 11 नवंबर को शुरू हुई थी. मामले में मुकदमा शुरू होने के 59 दिन बाद आज फैसला सुनाया जाएगा. अपराध की तारीख से 162 दिनों के बाद दोषसिद्धि की प्रक्रिया पूरी हुई है. अब, सजा अपराध की तारीख से ठीक 164 दिन बाद सोमवार को सुनाई जाएगी.
यह भी पढ़ें- आरजी कर रेप व हत्या मामला : दोषी संजय रॉय की मां का बड़ा बयान, कहा- फांसी की सजा पर भी मुझे एतराज नहीं होगा