सतना: साइकिल का पंचर बनाने के बाद जब दुकानदार ने ग्राहक से 50 रुपये मांगे तो उसने बड़ा चाकू निकाला और फिर उसे मारने के लिए दौड़ा. घटना शहर के कोलगंवा थाना क्षेत्र के सिंधी कैंप के पुरुसवानी मोहल्ले में रविवार की शाम की है. घटना के वक्त आसपास मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया.
पंचर सुधारने वाले पर जानलेवा हमला
साइकिल पंचर बनाने वाले दुकानदार पर ग्राहक ने चाकू निकाल कर हमला बोल दिया. बता दें कि साइकिल पंचर बनाने वाला दुकानदार भरत चौधरी अपने घर पर ही साइकिल पंचर की दुकान चलाता है. रविवार की देर शाम अमन बसोर नामक एक युवक अपने साथियों के साथ साइकिल का पंचर बनवाने के लिए दुकान पर पहुंचा. दुकानदार ने साइकिल का पंचर बना दिया. जब ग्राहक से दुकानदार ने 50 रुपए साइकिल पंचर बनाने का मांग की तो ऐसे में ग्राहक ने कहा कि हम 30 रुपए देंगे, लेकिन दुकानदार नहीं माना फिर क्या था ग्राहक ने चाकू से हमला बोल दिया.
भीड़ इकठ्ठी होते देख भागा हमला करने वाला
चाकू से हमला करते देखकर दुकानदार की पत्नी और आसपास के लोगों ने मामले में बीच बचाव किया. ऐसे में दुकानदार बाल-बाल बच गया. हालांकि दुकानदार को चाकू लगने से मामूली चोटें आई हैं. मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने चाकू से हमला करने का वीडियो बना लिया. जिसमें देख सकते है कि कैसे दुकानदार पर ग्राहक अमन बसोर हमला करते हुए नजर आ रहा है और दुकानदार अपना बचाव करता हुआ दिखाई दे रहा है. आसपास के लोगों के पहुंचने पर ग्राहक अपने साथियों के साथ मौके से भाग निकला. दुकानदार भरत चौधरी का कहना है कि ग्राहक नशे में चूर था.
- पंचर दुकान का आया इतना बिजली बिल, देखकर लोगों के उड़ गए होश
- पंचर बनाने वाला बना हीरो, रास्ते पर पड़ा मिला सोने के गहनों से भरा बैग, युवक ने पुलिस को सौंपा
पुलिस ने दर्ज किया मामला
इस मामले में कोलगंवा थाना प्रभारी सुदीप सोनी ने बताया कि "थाना क्षेत्र के सिंधी कैंप के पुरुसवानी मोहल्ले में साइकिल पंचर बनाने वाले दुकानदार पर चाकू से हमला किया गया है. जिस पर से दुकानदार भरत चौधरी की शिकायत पर आरोपी अमन बसोर और उसके साथियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. सभी की तलाश की जा रही है."