मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बंगले पर जैसे ही आते हैं लोग, मंत्रीजी झट से निकालते हैं फोन, फिर लेते हैं सेल्फी - CABINET MINISTER NEW INITIATIVE

मध्य प्रदेश के कैबिनेट मंत्री ने नए साल से नई पहल शुरू की है. मंत्री राकेश शुक्ला बंगले पर आने वाले लोगों के साथ अपनत्व वाली सेल्फी ले रहे हैं.

CABINET MINISTER NEW INITIATIVE
बंगले पर लोगों के साथ सेल्फी लेते मंत्री (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 6, 2025, 6:48 PM IST

Updated : Jan 6, 2025, 7:04 PM IST

भोपाल: नए साल में कुछ नया करने की हसरत लेकर मध्य प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री ने नई शुरुआत की है. प्रदेश के नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री राकेश शुक्ला ने नए साल में सेल्फी से सद्भाव शुरुआत की है. उनके बंगले पर आने वाले आम लोग और कार्यकर्ताओं के साथ मंत्री खुद सेल्फी लेते हैं. फिर कार्यकर्ताओं और उनसे मिलने आने वाले आम लोगों से साझा करते हैं. उन्होंने इसे अपनत्व की सेल्फी नाम दिया है. हालांकि कांग्रेस ने मंत्री जी के इस अंदाज पर सवाल उठाया है. साथ ही कहा है कि बेहतर हो मंत्रीजी सेल्फी लेने के बजाए जनता की समस्याएं सुलझाएं. सेल्फी के बजाए ये मुस्कान संतुष्टि की होगी.

मंत्रीजी की अपनेपन वाली सेल्फी

मध्य प्रदेश सरकार के नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री राकेश शुक्ला ने नए साल में नई शुरुआत की है. आमतौर पर जनता से जुड़े कार्यक्रमों में कार्यकर्ताओं और आम लागों का मंत्री के साथ फोटो खिंचवाने का आग्रह रहता है. मध्य प्रदेश सरकार के एक मंत्री ने सेल्फी को कार्यकर्ताओं और आम लोगों को साधने का हथियार बना लिया है. इसे अपनत्व सेल्फी का नाम दिया है. बंगले पर आने वाले कार्यकर्ता और आम लोगों को मंत्री अपनेपन का अहसास हो सके, इसके लिए मंत्रीजी ने ये तरीका खोज लिया. जिसमें मंत्री राकेश शुक्ला उनके बंगले पर आने वाले कार्यकर्ताओं और लोगों के साथ खुद मोबाइल से सेल्फी लेते हैं, फिर ये सेल्फी कार्यकर्ताओं ओर आने वाले लोगों को देते हैं. "ईटीवी भारत ने मंत्री राकेश शुक्ला से जनता से कनेक्ट के इस नए फार्मूले पर बात करने की कोशिश की लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो सका."

सेल्फी से समस्या हल हो जाएगी क्या

उधर प्रदेश सरकार के मंत्री राकेश शुक्ला की इस अपनत्व सेल्फी पर कांग्रेस ने चुटकी ली है. कांग्रेस नेत्री संगीता शर्माने सवाल किया है कि "मंत्री राकेश शुक्ला को इस बात का भी जवाब देना चाहिए कि क्या सेल्फी लेने भर से उनसे मिलने आने वाले आम लोगों की समस्याएं हल हो जाएंगी? मंत्रीजी को तो फार्मूला तलाशना चाहिए कि किस तरह से वे जनता की समस्याएं हल कर सकें, लेकिन ऊपर से नीचे तक सब फोटो खिंचवाने का ही ट्रेंड चल रहा है."

Last Updated : Jan 6, 2025, 7:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details